सहरसा : बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स पर किया जानलेवा हमला, नाबालिग को लगी गोली,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सहरसा /मो शौकत अली

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी के समीप बेखोफ हथियार  लैस अपराधियों ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया।जिस व्यक्ति पर हमला हुआ वो मिथलेश यादव है जिस पर तीन दिन के भीतर दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ है।घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच मिथलेश यादव बाल-बाल बच गया लेकिन उसके साथ स्कार्पियो पर सवार 14 वर्षीय बालक गोली लगने से घायल हो गया।घटना के बाद घायल बालक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।घायल की पहचान मोरीलाल स्वर्णकार के 14 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार  शर्मा चौक ,कहरा निवासी के रूप में हुई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व बीते सोमवार को मिथिलेश यादव पर दोपहर बाद सराही के समीप उस वक़्त जानलेवा हमला किया गया था जब वह अपनी बेटी के साथ घर लौट रहा था।संयोग से गोली किसी को नही लगी थी।लेकिन गोली लगने से स्कार्पियो का शीशा टूट गया था।गोलीबारी के विरोध और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया था।इधर मंगलवार की शाम मिथिलेश यादव स्कार्पियो का टूटा हुआ शीशा बदलवाकर घर की ओर लौट रहा था तो हमलावरों ने दोबारा उसपर हटियागाछी के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया।मिथिलेश और गाड़ी का ड्राइवर बाल बाल बच गए। वहीं गाड़ी में सवार उसके पड़ोसी अविनाश कुमार को सिर में गोली लग गई।मिथलेश यादव पर सोमवार को हुए जानलेवा हमले को लेकर हमलावरों के खिलाफ मिथलेश ने थाने में प्राथमिक दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन नहीं दिया था।वहीं पुलिस ने इसबार के घटना के बाद फिलहाल मिथिलेश यादव को हिरासत में लेकर हर एक बिंदु पर मामले की छानबीन में जुट गई है ।














[the_ad id="71031"]

सहरसा : बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स पर किया जानलेवा हमला, नाबालिग को लगी गोली,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!