नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
राज्य के विभिन्न जगहों के साथ नक्सलबाड़ी प्रखंड में गुरुवार को पाड़ाय समाधान कार्यक्रम शुरू हो गए हैं ।नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के बुधकरण निम्न बुनियादी विद्यालय में एक शिविर का आयोजन किया गया है । पाड़ाय समाधान कार्यक्रम में अधिकारियों को गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया । इस संबंध में नक्सलबाड़ी के पूर्व प्रधान राधागोविंद घोष ने कहा कि पेयजल , सड़क समेत सड़क लाइट की व्यवस्था पर काम करने के लिए अधिकारियों को आवेदन दिया गया है । आवेदन इससे पहले भी दिया गया था ।
लेकिन अबतक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। आज भी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया है लेकिन ये भी होगा कि नहीं पता नहीं है। इस संबंध में नक्सलबाड़ी बीडीओ अरिंदम मंडल ने बताया कि नक्सलबाड़ी में पाड़ाय समाधान एक फरवरी से शुरू हुआ है। इसमें पानी की व्यवस्था ,रास्ते व स्ट्रीट लाइट,नालियों आदि की मरम्मत,अस्तव्यस्त नालियों व सड़कों आदि की सफाई को लेकर कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
पाड़ाय समाधान योजना के तहत यथाशीघ्र समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस साल राज्य सरकार द्वारा दिशा -निर्देश के अनुसार पहले चरण में पाड़ाय समाधान व दूसरे चरण में दुआरे सरकार शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकार प्रदत्त सरकारी परियोजना व सहूलियतों से बेझिझक लाभ उठा सकते हैं ।
Post Views: 110