कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार के कैमूर जिले में इस समय इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है जिसे लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार सभी विद्यालय में परीक्षा कराई जा रही है . इसी क्रम में कैमूर जिले के पटेल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षा ली जा रही है. सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है ।

सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. वही मास्क का जांच भी किया जा रहा है. वही कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी एहतियात बरतें जा रहे हैं. किसी भी तरह से कोई भी छात्र नकल न करें इसके लिए सभी तैयारियां की गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा हाल को सैनिटाइज कराया जा रहा है वही बच्चों को बैठने के लिए टू इन वन यानी कि एक ब्रेंच पर दो उसके पीछे वाले पर एक के बाद 2 इस आधार पर बैठा कर परीक्षा ली जा रही है.

विद्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. बच्चों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी सावधानियां बरती जा रही है. वही शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल मे परीक्षा करायी जा रही है।
Post Views: 135