किशनगंज :टीकाकरण में बढ़ोतरी से कोविड के मामलों में आ रही है कमी,जिले में है 70 संक्रमित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोविड संक्रमण की तीसरी लहर का प्रभाव हुआ फीका

कोविड मरीजों को नहीं हो रही है विशेष परेशानी

टीकाकरण से लोग हो रहे हैं सुरक्षित

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में 16 जनवरी से लगातार हो रहे टीकाकरण अभियान का असर अब दिखने लग गया है जिले में आई तीसरी लहर के अब कोविड-19 के मामलों में कमी देखी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि टीकाकरण कराके जिले के लोग सुरक्षित हो रहे हैं। तीसरी लहर का प्रभाव अब फीका हो रहा है उन्होंने बताया कि अब कोविड मरीजों को विशेष परेशानी नहीं हो रही है।

संक्रमण की तीसरी लहर में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहा ।


सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि कोविड-19 की पहली व दूसरी लहर से सीख लेते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ससमय पूरी तैयारी कर लेने से लोगों को कोविड की तीसरी लहर मैं ज्यादा परेशानी के सामना नही करना पड़ा है लोगो को लगातार जागरूक किया गया साथ ही जगह जगह कोविड 19 टीकाकरण कैम्प लगवाया गया। 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को नियमानुसार टीकाकरण करवाया गया। लोगों ने भी तत्परता दिखाई । जिससे लोगों को संक्रमण से सुरक्षित किया जा सका है।वर्तमान में जिले में मात्र 70 व्यक्ति ही संक्रमित है ।


-टीकाकरण से लोग हो रहे हैं सुरक्षित;


जिला प्रतिरक्षण डॉ मंजर आलम ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के सभी लहरों से सुरक्षा के लिए सर्दी,गर्मी, बरसात दिन रात सभी समय स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने मुश्किलों का सामना करते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करते लोगों का टीकाकरण किया। जिसका बेहद सकारात्मक असर जिले में देखने को मिल रहा है।

वंचितों से कोविड टीकाकरण की अपील;


जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ मुनाजीम ने बताया कि जिला पदाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश दिशा निर्देश का ससमय पालन कर जिले को संक्रमण से बचाने का कार्य निरंतर जारी है वही कोविड से बचने के लिए टीकाकरण व मास्क का प्रयोग बहुत जरूरी है। टीका से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है । लोगों में संक्रमण से लड़ने और उसे खत्म करने की क्षमता बढ़ती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी भी वंचितों से कोविड टीकाकरण की अपील की जा रही है।

कोविड मरीजों को नहीं हो रही है विशेष परेशानी;


सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि कोविड टीकाकरण के कारण ही संक्रमित होने पर भी लोग जल्द स्वस्थ्य हो जा रहे हैं। जिसके कारण कोविड-19 की तीसरी लहर में भी लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।कोविड 19 के बारे में तीसरी लहर से बचाव के लिए अखबारों, व मीडिया के द्वारा लगातार प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोग कोविड महामारी से सावधान रहें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि पहले के अनुसार अब लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता देखी जा रही है। कोविड जागरूकता, टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम भी सहयोग कर रही है ।












किशनगंज :टीकाकरण में बढ़ोतरी से कोविड के मामलों में आ रही है कमी,जिले में है 70 संक्रमित

error: Content is protected !!