निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक उतरे सड़क पर, किया भिक्षाटन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु 

नवादा में प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों ने प्रजातंत्र चौक पर आक्रोश प्रदर्शन किया। साथ ही शिक्षक बना भिक्षक का नारा लगाते हुए शिक्षकों ने सड़क पर उतर कर भिक्षाटन किया। प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नितेश कपूर ने कहा कि लगातार तीन वर्षों से सरकार द्वारा कोरोना का हवाला देकर शिक्षा पर प्रहार किया जा रहा है।

अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में बेरोजगारों की एक बहुत बड़ी फौज खड़ी हो जाएगी, जो क्राइम को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों को भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोलने का आदेश जारी करें, नहीं तो छात्र-छात्राओं को भी सड़क पर उतारकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे।











[the_ad id="71031"]

निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक उतरे सड़क पर, किया भिक्षाटन 

error: Content is protected !!