किशनगंज /प्रतिनिधि
आजादी के आंदोलन के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती को भाजपा किशनगंज ने पराक्रम दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुशांत गौप के अगुवाई में स्थानीय सुभाष पल्ली चौक पर भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं संग उनके प्रतिमा पर माल्यर्पण सह पुष्पांजलि समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। मोके पर समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गौप बतौर मुख्यातिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार व भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ,भाजयुमो निति एवं शोध प्रकोष्ठ की सह संयोजिका सिमरन राय ने कहा कि नेता जी के अंदर असीम साहस और अनूठी संकल्प शक्ति का अंनत प्रवाह था उनके अद्धभुत व्यक्तित्व और ओजस्वी वाणी ने लोगो के ह्रदय में स्वतंत्रता का ज्वार उतपन्न किया।

वक्ताओं ने कहा कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं जय हिंद का नारा बुलंद करने वाले नेता जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी थे।उनका जीवन देश के युवाओं के लिए न सिर्फ एकआदर्श है बल्कि उनके बलिदान ओर योगदान से आने वाली पीढियां प्रेरित होती रहेंगी।मोके पर भाजपा जिला महामंत्री लखन लाल पंडित, मनीष सिन्हा,राजेश गुप्ता,प्रवक्ता जय किशन प्रसाद,नगर महामंत्री अरविंद मंडल, अजित दास, ज्योति कुमार सोनी, अजय सिन्हा,भाजयूमो जिला महामंत्री राकेश गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष धीरज दास, शाहिल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी संतोष मंडल नगरअध्यक्ष राहुल साह महामंत्री मयंक सिंह आदि अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।
Post Views: 133