कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले मे 8 जनवरी को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे कोविड टेस्टिंग एवं कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया गया. वही 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु भी निर्देशित किया गया.
जबकि हेल्थ केयर वर्कर/फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों, जिनको 2nd डोज लिए हुए 9 महीना बीत चुका है, को प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है उक्त वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया .18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग, जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है, को चिन्हित करते हुए वैक्सीनेशन कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया. इसके साथ ही साथ विभिन्न बिंदुओं यथा इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, एएनसी, इम्यूनाइजेशन इत्यादि में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक इत्यादि लोग उपस्थित थे .

Post Views: 204