नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा में इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। बस अब इस इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट करने का देरी है। नवादा का इंजीनियरिंग कॉलेज चंडी में चल रहा था कार्यपालक अभियंता योगेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि नवादा का इंजीनियरिंग कॉलेज चंडी के परिसर में चल रहा था। बस 1 महीने के अंदर इसे नवादा इंजीनियर कॉलेज में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में लागत कुल 86 करोड़ 51 लाख का है ।
जिसमें प्रशासनिक सह शैक्षणिक भवन है ऑडिटोरियम है कर्मशाला है 300 बेड का ब्वॉय हॉस्टल है 200 बेड का गर्ल्स हॉस्टल है ।लेक्चरर के लिए 20 फ्लैट है। प्रिंसिपल के लिए एक फ्लैट है और उनके गेस्ट के लिए एक फ्लैट है। उन्होंने कहा कि इसका प्रारंभ 17 सितंबर 2019 को हुआ था जो अब बनकर तैयार हो चुका है 1 महीने के अंदर इसे शुरू कर दिया जाएगा। अभी इसमें फर्नीचर का काम बाकी है जिसे पूरा हो जाने के बाद नवादा का इंजीनियरिंग कॉलेज चलने लगेगा।
Post Views: 176