पुलिस को लौटना पड़ा खाली हाथ, नही हुआ पूर्व ईओ अनुभूति श्रीवास्तव गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के पूर्व नगर परिषद अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी है उनके ऊपर सरकारी राशि गबन करने का आरोप जांच में सत्य पाया गया था उसके साथ ही साथ संवेदक को नींबू पानी में जहर देकर मारने का भी आरोप साबित हो चुका है. जिसके बाद उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश जारी होने के बाद कैमूर एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस पटना स्थित उनके आवास पर गिरफ्तार करने के लिए गई थी। जहां से वे फरार हो चुके थे. पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन किया गया। लेकिन अनुभूति श्रीवास्तव पुलिस के हाथ नहीं लग सके। इसके बाद पुलिस वहां से बैरंग वापस लौट आई. बताते चले की वर्षो से नगर परिषद पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के उपर सरकारी राशि गबन का मामला चल रहा था।






जिसमें जांच के उपरांत नगर परिषद पदाधिकारी के ऊपर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए थे. इसके साथ ही नगर परिषद के संवेदक राजेश कुमार उर्फ वेद प्रकाश के द्वारा नगर परिषद पदाधिकारी और जेई राहुल कुमार के ऊपर कोर्ट में एवं सदर थाने में जान से मारने की साजिश का मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे में यह आरोप लगाया गया था कि 1 जून 2020 को नगर परिषद अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव एवं जेई राहुल कुमार के द्वारा अपने आवास पर बुलाकर नींबू पानी में जहर मिलाकर उन्हें दिया गया था जिसके बाद इस मामले को उनके द्वारा कोर्ट एवं थाने मे पहुंचाया गया ।

जिसमें फॉरेंसिक जांच करने के लिए सिंपल को पटना भेजा गया था जो जांच में सही पाया गया. इसके बाद नगर परिषद पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव की मुश्किलें और बढ़ गई और उन्हें गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया गया. पुलिस के द्वारा न्यायालय में उनके मकान पर इश्तेहार चिपकाने के लिए प्रेयर किया जाएगा जैसे ही न्यायालय के द्वारा आदेश मिलता है पुलिस उनके मकान पर इश्तेहार चिपकायेगी और यदि निश्चित समय सीमा के भीतर न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होते हैं तो उनके मकान की कुर्की जब्ती भी की जाएगी।














[the_ad id="71031"]

पुलिस को लौटना पड़ा खाली हाथ, नही हुआ पूर्व ईओ अनुभूति श्रीवास्तव गिरफ्तार

error: Content is protected !!