कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे);
कैमूर के चैनपुर में उर्वरक के गोडाउन प्रबंधक सागर आनंद पांडे 26 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। चैनपुर पुलिस ने सागर आनंद पांडे का शव उनके किराए के मकान से बुधवार को करीब 11:00 बजे बरामद किया है। सागर आनंद पांडे जिस मकान में रह रहे थे वह किराए का मकान था जो जगरिया गांव निवासी राज किशोर सिंह का घर बताया जा रहा है।

पुलिस ने जिस घर से स्वर्गीय पांडे का शव बरामद किया उसके मुख्य गेट का ताला बाहर से बंद था अंदर कमरे के सभी दरवाजे खुले हुए थे। तथा मुख्य द्वारका चाभी उनके बंद कमरे में ही था। जिस जगह पर सागर आनंद पांडे का शव पुलिस को मिला उसके ठीक ऊपर ग्रिल से एक्सटेंशन का बिल्कुल पतला तार जमीन से करीब 3:30 फीट की ऊंचाई पर लटक रहा था।
शव को कब्जे में लेने के बाद कमरे की जब तलाशी पुलिस ने ली तो ₹490000 कैश के साथ डायरी मोबाइल लैपटॉप चेक के अलावे उनके आईडेंटिटी कार्ड एवं अन्य कई दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। दरअसल घटना के संबंध में आसपास के लोगों को जानकारी तब हुई जब जगरिया स्थित खाद गोडाउन पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई और दिन काफी ढलने के बाद भी कोई भी सरकारी मुलाजिम गोदाम पर नहीं पहुंचा।

ग्रामीण गुस्से में हो गए और सड़क जाम करने की योजना बनाने लगे क्योंकि उन्हें खाद लेना जरूरी था। तब कई लोगों ने सागर आनंद पांडे के मोबाइल पर फोन कर जानकारी लेनी चाही परंतु उनका मोबाइल रिसीव नहीं हो सका। आसपास के ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर सागर आनंद पांडे को घर से बाहर नहीं आने के संबंध में जानकारी दी। तब उदयभानु सिंह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने दूसरे घर के छत से घर में प्रवेश किया तो देखा सागर आनंद पांडे का शव घर के अन्दर पडा हुआ है।
Post Views: 184