किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू कर सख्ती से पालन कराया जा रहा है।इसी क्रम में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर लगातार बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी एवम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दहगांव जुरैल आदिवासी टोला में पुलिस ने अवैध देशी शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया।जहां छापेमारी के क्रम में जुगला टुड्डू के घर में छुपाकर रखी गई दस लीटर देशी शराब को पुलिस ने बरामद किया।वहीं मौके से पुलिस ने जुगला टुड्डू को भी गिरफ्तार करते हुए थाना कांड संख्या 271।21,मध निषेध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किये हैं।
Post Views: 203