नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
जिले के पकरी बरामा थाना क्षेत्र के कप्शन डी गांव में एक आर्मी जवान की मौत हो गई ।जबकि उनके मौसेरे भाई की हालत गंभीर बनी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृत्य आर्मी जवान का नाम मुकेश कुमार बताया गया है वहीं उसके साथ मौजूद मौसेरे भाई का नाम उमाशंकर बताया गया है। परिजनों ने बताया कि दोनों कमरे में सोए हुए थे ।शनिवार की सुबह कमरे दरवाजा खोला गया तो परिवार के सदस्य दंग रह गए ।
आर्मी जवान मुकेश कुमार और उनके मौसेरे भाई उमाशंकर बिस्तर पर बेहोश पड़े हुए थे।जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। आनन फानन में दोनों को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया।
सदर अस्पताल पहुंचने पर आर्मी जवान को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।परिवार के लोगों ने कहा है कि दम घुटने से ही मौत हुई है। हालांकि अभी इस को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मौत कैसे हुई है ।बताया जा रहा है कि इलाज के लिए भर्ती भाई से मामले में कई जानकारी मिल सकती है।
Post Views: 175