नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के चार प्रखंडों में जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

जिला पदाधिकारी डॉ यशपाल मीणा के द्वारा नरहट, हिसुआ और नारदीगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और कहा कि वेडो की साफ सफाई एवं ऑक्सीजन से संयुक्त करें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कमरों को विशेष रूप से साफ सफाई करने के लिए कई निर्देश दिए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियंत्रण कक्ष चालू करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की संख्या में वृद्धि करें। 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को 15 जनवरी 22 तक टीकाकरण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अभी जिले में 208 टीका केंद्रों के माध्यम से 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को टीका दिया जा रहा है, जो बिल्कुल निःशुल्क है।


जिलाधिकारी आज सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, और ऑक्सीमीटर आदि का सघन जांच किए। उन्होंने अपने हाथ की उंगलियों से भी हिमोग्लोबिन लेवल की जांच की जांच कराए हैं।उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से काॅल सेंटर/नियंत्रण कक्ष तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जाॅच कराना सुनिश्चित करें। होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों से प्रतिदिन तीन बार फिडबैक प्राप्त करें और आवश्यकता के अनुरूप दवा भी सुलभ करायें।







रोगियों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और एमओआईसी संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्रतिदिन अपने अनुमंडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। एंबुलेंस के उपलब्धता के बारे में सभी एमओआईसी से फीडबैक प्राप्त किया गया। सभी एम्बुलेंस गाड़ी का नम्बर और संबंधित चालक का मोबाइल नम्बर एवं दर सार्वजनिक करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मास्क जांच अभियान में तेजी लाएं। मास्क की अनिवार्यता के लिए औचक निरीक्षण करें एवं मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर आर्थिक दंड आरोपित करें जो दुकानदार मास्क लगाकर अपने दुकान पर नहीं बैंठेंगे उनके दुकान को बंद करने का निर्देश दिया गया।


जिला पदाधिकारी द्वारा हिसुआ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। यहाॅ पर बेड की संख्या 24 बेड है तथा आॅक्सीजन काॅन्सटूलेटर की संख्या 05 है। उन्होंने एमओआईसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि पॉजिटिव रोगियों की सेवा में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए उन्हें आवश्यक दवाएं और सलाह 24 घंटे देना सुनिश्चित करें। हिसुआ प्रखंड में 15 से 18 वर्ष के 365 किशोर किशोरियों को टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि 15 जनवरी 2022 तक 15 से 18 वर्ष के सभी विद्यार्थियों को कोवैक्सीन का टीका लगाना सुनिश्चित करें।


नरहट प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया एवं तीसरी लहर से बचाव के लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। नरहट प्रखंड में 08 बेड सुसज्जित है और आॅक्सीजन गैस से भी संयुक्त कर दिया गया है। नरहट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का कर्तव्यहीनता के आरोप में वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया।


जिला पदाधिकारी द्वारा नारदीगंज प्रखंड का भी स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। डाॅक्टर के रोस्टर की जाॅच की गयी जिसमें सभी डाॅक्टर्स उपस्थित पाये गए। कोविड-19 टीकाकरण में 05 जीएनएम को ड्यूटी पर लगाया गया है। यहाॅ पर एक ही एम्बुलेंस वर्तमान में है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजन अन्तर्गत एक एम्बुलेंस की और व्यवस्था करें ताकि रोगियों के बेहतर उपचार किया जा सके। एम्बुलेंस का नम्बर एवं चालक का मोबाइल नम्बर फ्लैक्स/मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करने का निर्देश दिये।

यहाॅ पर कुल बेडों की संख्या 09 है और आॅक्सीजन काॅन्सन्टूलेटर भी 09 है, 15 आॅक्सीजन सिलेन्डर है। उपस्थित बीएचएम और प्रखंड विकास पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि फ्रंट लाईन में काम करने वाले सभी व्यक्तियों को 10 जनवरी 2022 तक शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन मास्क की जाॅच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बिना मास्क के अपने दुकान पर बैठे दुकानदारों के दुकान सील करने का निर्देश दिया। यहाॅ आज रैपिट किट एन्टीजन के द्वारा 200 व्यक्तियों की जाॅच की गयी है। उन्होंने निर्देश दिया कि जाॅच की दायरा को बढ़ाना सुनिश्चित करें।


औचक निरीक्षण के समय उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को मास्क चेकिंग पर जोर दिया एवं बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर आर्थिक दण्ड वसूलने का निर्देश दिया।औचक जांच के समय श्री वैभव चैधरी उप विकास आयुक्त, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, डाॅ0 बीरेन्द्र कुमार, बीएचएम जाफरी के साथ-साथ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी डीपीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।











[the_ad id="71031"]

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के चार प्रखंडों में जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा

error: Content is protected !!