पंजाब :पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक ,एसएसपी निलंबित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

पंजाब में सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ प्रदर्शनकारियों की वजह से वह 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे, इस घटना को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में “बड़ी चूक” बताया है ।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा में सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया। बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा है।गृह मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर खामी के मामले पर संज्ञान ले रहा है, पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।






बता दे की प्रधान मंत्री को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और पीजीआईएमईआर उपग्रह केंद्र सहित 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने का कार्यक्रम था। सुरक्षा हेतु की वजह से प्रधानमंत्री शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके और वह वापस लौट गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया है कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है ।वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को स्थगित कर दिया गया है।वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर एसएसपी हरमन हंस को निलंबित कर दिया गया है ।











[the_ad id="71031"]

पंजाब :पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक ,एसएसपी निलंबित

error: Content is protected !!