शीतलहर का कहर जारी, घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, ठंड की वजह से अस्त-व्यस्त हुई जिंदगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा सहित पूरे राज्य में शीतलहर जारी है। नवादा में आज सुबह से ही कोहरा देखा गया ।जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्कूली बच्चे सुबह में ही पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं लोग जगह जगह आग जलाकर बैठे हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 वाहनों का परिचालन धीमी गति से हो रहा है । दिन के उजाले में भी लोग वाहन का हेड लाइट जलाकर चल रहे हैं। बीटल ठंड की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं सड़कों पर सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दे रहे हैं। दोपहर के 1:00 करीब 12:00 बज गए चुके हैं बावजूद इसके बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। वाहन चालकों ने बताया की गाड़ी चलाने में कोहरे की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लाइट जला कर वह लोग धीरे-धीरे गाड़ी चला रहे हैं ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो। बता दें कि बीते 4 दिनों से सूर्य भगवान के दर्शन लोगों को नहीं हुए हैं ।

कोहरा किस कारण लगता है आइए हम आपको बताते हैं

जब आद्र् हवा ऊपर उठकर ठंडी होती है तब जलवाष्प संघनित होकर जल की सूक्ष्म बूंदे बनाती है। कभी-कभी अनुकूल परिस्थितियों में हवा के बिना ऊपर उठे ही जलवाष्प जल की नन्हीं बूंदों में बदल जाती है तब हम इसे कोहरा कहते हैं। तकनीकी रूप से बूंदों के रूप में संघनित जलवाष्प के बादल को कोहरा कहा जाता है।












[the_ad id="71031"]

शीतलहर का कहर जारी, घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, ठंड की वजह से अस्त-व्यस्त हुई जिंदगी

error: Content is protected !!