किशनगंज :पोठिया थाना क्षेत्र के केलाबारी गाँव के अनानस बगान में कार्य कर रहें तीन मजदूर को तेंदुए ने किया बुरी तरह घायल,इलाज जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वन विभाग की टीम तेंदुए के तलाश में जुटी

ग्रामीणों में दहशत का है माहौल

किशनगंज /इरफान

मंगलवार देर संध्या को पोठिया थाना क्षेत्र के डुबानोचि पंचायत अंतर्गत केलाबाड़ी अनानस बगान में कार्य कर रहे तीन मजदूरों को तेंदुए ने घायल कर दिया है। यह जानकारी घटना स्थल से डुबानोचि पंचायत के मुखिया अशोक कुमार ने देते हुए बताया की मो. हफ़िजूद्दीन उम्र 45 वर्षीय राम उम्र वर्षीय तथा एक महिला साबेदा खातुन उम्र 30 वर्षीय सभी निवासी पानबारा, केलाबाड़ी एक अनानस बगान में कार्य कर रहे थे।वन विभाग के अधिकारी उमा दूबे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चीता बताया जा रहा है लेकिन प्रथम दृष्टया यह चीता नहीं लग रहा और तेंदुआ हो सकता है ।






बताया जाता है कि ग्रामीण चाय बागान में काम करे रहे थे तभी जानवर ने आकर हमला कर दिया। जिससे तीनों मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए है।तीनो को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाज के लिए ले जाया गया है।जिसमें हफ़िजूद्दीन की हालत चिंताजनक बताई जा रहा है।बता दे कि बीते दिनों ठाकुरगंज के चाय बागान में पहली बार चीता देखने की बात सामने आई थी जिसके बाद नगर प्रशासन द्वारा लोगो को आगाह किया गया था वहीं अब पोठिया में जानवर द्वारा हमला किए जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।वन विभाग के टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।









[the_ad id="71031"]

किशनगंज :पोठिया थाना क्षेत्र के केलाबारी गाँव के अनानस बगान में कार्य कर रहें तीन मजदूर को तेंदुए ने किया बुरी तरह घायल,इलाज जारी

error: Content is protected !!