कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डीड़खीली टोल प्लाजा के पास एन एच दो पर एक ट्रक से पुलिस ने काफी मात्रा मे शराब बरामद किया है. बता दें कि मंगलवार को उत्पाद विभाग, एंटी लिकर एवं पुलिस के द्वारा डीड़खीली टोल प्लाजा के पास एन एच 2 पर संयुक्त शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी ट्रक नंबर यूपी 76 टी 1992 को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर से मिट्टी के बोरे के नीचे छिपाकर रखे गए 147 कार्टून जिसमे 4428 बोतल मे कुल1303.200 लीटर शराब बरामद किया गया।
शराब की खेप हरियाणा से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। बताते चलें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है इसके बावजूद भी शराब तस्कर बिहार में शराब की खेप भेजने की हिमायत कर रहे हैं लेकिन पुलिस की तत्परता की वजह से उनकी कोशिश नाकाम होती जा रही है।
इसी क्रम में हरियाणा से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही शराब को पुलिस ने जप्त कर लिया। वही शराब लेकर जा रहे चालक एवं सह चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक विक्की पिता बिजेंदर थाना शिवजी कॉलोनी जिला रोहतक हरियाणा तथा सह चालक दीपक कुमार जिला झझर हरियाणा के बताए जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा चालाक एवं सहचालक से पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया गया।
Post Views: 144