नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
ट्रैक्टर की टक्कर से रिक्सा चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रिक्शा चालक की पहचान रामदेव रविदास के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक रिक्शा चालक बागी बरडीहा से अपने घर विजय टाड लौट रहा था उसी दौरान बरडीहा मोड़ के नजदीक ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर रिक्शा से हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर ले कर फरार हो गया ।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।पुलिस द्वारा विधि सम्मत कारवाई करने की बात कही जा रही है ।वहीं मृतक के सगे संबंधियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है ताकि परिजनों को कुछ राहत मिल सके ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Post Views: 128