किशनगंज : फर्नीचर की दुकान में लगी आग, पीड़ित दुकानदार ने थाने में दिया आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

शनिवार देर रात पोठिया प्रखंड के टिपिझारी पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित चकलाहाट गुआबारी में रात्रि तकरीबन 2 बजे अज्ञात लोगों द्वारा एक फर्नीचर के दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है।उक्त घटना को लेकर पीड़ित मो0 नाजिर पिता मो0 जैनुद्दीन साकिन चकलाहाट गुआबारी ने शनिवार को पोठिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की है।

आवेदन के हवाले से अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए मो0 नाजिर ने बताया कि शुक्रवार रात तकरीबन 2 बजे मेरे फर्नीचर के दुकान में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गयी।हो-हल्ला सुनकर जब मैं ओर मेरे परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आग ने मेरे दुकान को अपने आगोश में समा लिया था,जिसके बाद अगलगी की सूचना ग्रामीणों द्वारा पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह को दी गई।

जिसके बाद पोठिया थाना की दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंची ।काफी मश्क्कत के बाद दमकल व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया,मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।पीड़ित मो0 नाजिर ने बताया की उक्त अगलगी में दुकान समेत दुकान् में रखे लगभग 4 लाख की समान जलकर राख हो गयी है।इसी दुकान से मेरे घर का भरण-पोषण होता था,अब उपर वाला ही जाने आगे क्या होगा।वहीं इस संदर्भ में पोठिया थाना की पुलिस ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांचोउपरात विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।












[the_ad id="71031"]

किशनगंज : फर्नीचर की दुकान में लगी आग, पीड़ित दुकानदार ने थाने में दिया आवेदन

error: Content is protected !!