नवादा :बीजेपी ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का आज 97 वा जन्म दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिला अतुआ रोड भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 97 वाँ जयंती मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने पुष्प चढ़ाकर उनके आदर्शों को अपनाने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार, वीरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री रामानुज कुमार, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे, रामदेव यादव, प्रताप रंजन, सुरेंद्र चौधरी जिला,मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, मनोज सिंह, संजय चौधरी, सूर्य नारायण गुप्ता, वार्ड पार्षद महावीर प्रसाद राजीव रंजन, नवादा प्रखंड के पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला मंत्री अशोक चौहान,भातु मांझी, महेश कुमार आदि उपस्थित थे।

बता दे की अटल बिहारी वाजपेयी (25 दिसंबर 1924 – 16 अगस्त 2018 तक भारत के तीन बार प्रधानमंत्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 मे और फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। 25 दिसंबर 1924 को उनका जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ।
















[the_ad id="71031"]

नवादा :बीजेपी ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का आज 97 वा जन्म दिवस

error: Content is protected !!