देश /डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले डीजीजीआई द्वारा कानपुर में इत्र व्यवसाई पीयूष जैन के यहां की गई छापेमारी में 170 करोड़ की रकम बरामद की गई है। बता दें कि कानपुर में छापेमारी समाप्त हो गई है। लेकिन कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकाने पर छापेमारी अभी भी जारी है और बड़ा खुलासा होने की बात सामने आ रही है ।
पीयूष जैन के बेटे प्रत्युष जैन से भी अधिकारियों द्वारा लगातार पूछताछ जारी है। छापेमारी के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है और बीजेपी एवं समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
आज एक सभा में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग अब सत्ता से बाहर हैं, उसके बाद भी जब कभी इनकम टैक्स का छापा पड़ता है तो उनके घरों से दो-दौ सौ करोड़ रुपये मिलते हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सुबह तलक चीखकर सुना रहे थे कुछ ख़बरनवीस ‘जिसके’ गुनाह की कहानी… ‘उसका’ बादशाह से ताल्लुक़ निकलते ही शाम तलक वो खामोश हो गये ।
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक राय ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए पीयूष जैन के समाजवादी पार्टी से किसी तरह का संबंध होने से इंकार किया है । दूसरी तरफ पीयूष जैन के करीबियों से भी पूछताछ किए जाने की बात सामने आ रही है। पीयूष जैन का संबंध भाजपा से है या समाजवादी पार्टी से यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस छापेमारी की चर्चा देश में जोर शोर से चल रही है ।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
Post Views: 126