नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक चापाकल मिस्त्री की मौत का मामला प्रकाश में आया है ।घटना जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अफसर गांव का है। जहां चापाकल मिस्त्री की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान रामाशीष के रूप में हुई है ।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को रामाशीष जन्मदिन का पार्टी मनाने के लिए गया हुआ था और वही सो गया था ।जिसके बाद आज सुबह जब उठाया गया तो वो नहीं उठा।
परिजन संभू ने बताया कि मौत कैसे और क्यों हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा ।वही उसने बताया कि मृतक शुक्रवार को दिन से ही शराब पी रहा था। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है एवं पुलिस द्वारा जांच कर अग्रतर कार्रवाई की बात कही गई है ।
Post Views: 133