श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी 


जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मालूम हो कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उसी कड़ी में आज सेना के द्वारा जब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था तभी सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दिया ,जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

सेना के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान शोपियां में ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चक और पुलवामा में अचान लिटर के राजा बासित याकूब के रूप में की गयी है.


लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी


उन्होंने कहा, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी घोषित कर रखा है और वे आतंकी अपराध के कई मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा मारा गया आतंकवादी चक युवाओं को आतंकवादी संगठनों में भर्ती करने में भी शामिल रहा.
















नोट:तस्वीर वर्तमान समय की नहीं है। यह एक फाइल फोटो है।

[the_ad id="71031"]

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए

error: Content is protected !!