नवादा /रामजी प्रसाद / कुमार विश्वास
बिहार में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है। अब बारी है शपथ ग्रहण की। नवादा जिले मैं कुल 187 पंचायत हैं। हर एक पंचायत में शपथ ग्रहण कराया जा रहा है। बात करें नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड के में सोडा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रीता देवी अपने 14 वार्ड सदस्यों के साथ मुखिया पद की शपथ ग्रहण करने हेतु प्रखंड कार्यालय पहुंची ।जहा सीईओ अमिता सिन्हा के समक्ष शपथ ग्रहण लिया ।

बताते चलें कि मुखिया रीता देवी दोबारा मुखिया निर्वाचित हुई है। वही नारदीगंज प्रखंड के टोला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रेखा देवी अपने वार्ड सदस्यों के साथ मुखिया पद की शपथ ग्रहण करने हेतु पहुंची।
वहीं प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में हडिया पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अजय पंडित ने वार्ड सदस्यों के साथ मुखिया पद की शपथ लिया।जबकि मुखिया संघ जिला अध्यक्ष उदय यादव ने अकबरपुर ब्लॉक में मुखिया पद का तीसरी बार शपथ ग्रहण किया है।उन्होने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि जनता की सेवा सदा सदैव किया है और आगे भी करूंगा ।उन्होंने अपनी जीत का श्रेय जनता के साथ हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह को दी।
Post Views: 128