कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के जिला मुख्यालय पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष कालूराम ने किया तो वही संचालन इस्लाम अंसारी के द्वारा किया गया . समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदी एवं उर्वरक की उपलब्धता इस प्रदर्शन का प्रमुख मुद्दा रहा.
बताते चलें कि राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कैमूर जिले के भभुआ स्थित जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह भभुआ विधानसभा के विधायक भरत बिंद ने भाग लिया.

इस संबंध में आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि डबल इंजन की बिहार में सरकार है जिसमें किसानों का हाल बदहाल है जब तक किसान खुशहाल नहीं होंगे तब तक देश का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि धान खरीदारी के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जा रहा है किसानों का धान उचित समर्थन मूल्य पर कोई लेने वाला नहीं है किसानों ओने पौने कीमतों पर अपनी फसल को बेचने के लिए मजबूर हैं. वही समय से खाद नहीं मिलने की वजह से गेहूं की फसल काफी प्रभावित हुई है उन्होंने सरकार से मांग किया कि किसानों की समस्या के ऊपर अगर विचार नहीं किया जाता है तो आंदोलन लंबा चलेगा उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार पूजी पतियों की सरकार है किसानों के ऊपर तीन काले कानून को सरकार के द्वारा थोप दिया गया था जिसे लेकर किसानों ने लंबा समय तक आंदोलन किया जिसके बाद सरकार ने इस काले कानून को वापस लिया.

वही भभुआ के आरजेडी विधायक भरत बिन्द ने कहा कि किसानों की लड़ाई हम लोग सदन से लेकर सड़क तक लड़ने के लिए तैयार हैं सरकार किसानों की समस्या के ऊपर ध्यान नहीं दे रही है. किसान की जब फसल तैयार होकर खलिहान में आ गई है तो धान को खरीदने वाला कोई नहीं है किसान अपनी आवश्यकताओं की वजह से उसे धान को औने पौने दाम में बिचौलियों के हाथों बेचने के लिए मजबूर हैं. लेकिन सरकार उसके ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिस दिन किसान आंदोलन पर उतर जाएंगे उस दिन सरकार को मजबूर होकर किसानों की समस्या को सुनना होगा. जैसे सरकार ने किसानों के आंदोलन के बाद तीनों काले कृषि कानून को वापस लिया है।
Post Views: 117