कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती प्रखंड अन्तर्गत जेवरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए आज गुरुवार के दिन सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया । जिसके बाद आज ही के दिन शाम को 5 बजे प्रखंड परिसर स्थित संसाधन भवन में मतगणना भी संपन्न कराया लिया गया। जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ दीपक 485 वोट से जीत हासिल कर अपने पिता की विरासत को बचाने मे कामयाब रहे । जीत की खबर सुनते ही इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी ।
बताते चलें कि जेवरी पंचायत में पैक्स मतदाताओं की कुल संख्या 1183 थी जिसमें आज चुनाव संपन्न होने के बाद कुल 911 मतदाताओं के मत पड़े थे। वही कुल 911 मत में देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ दिपक को 694 मत मिले।जबकि जगदीश सिंह को 209 मत मिला ।वहीं 8 मत भोकस पाए गए। इस प्रकार से कुल मिलाकर देवेंद्र सिंह उर्फ दीपक 485 मतों से विजई घोषित हुए।
Post Views: 154