किशनगंज :टेढ़ागाछ के झुल्लू चौक में आग लगने से आठ दुकान जलकर हुए राख,लाखो का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के हौआकोल पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर एक झुल्लु चौक में बीते रात अगलगी की घटना से लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हौआकोल पंचायत अंतर्गत झुल्लु चौक में बीते बुधवार रात्रि को अचानक आग लगने से आठ दुकान जलकर राख में तब्दील हो गया।





अगलगी की घटना से कुछ देर के लिए आसपास में अफरातफरी का माहौल बन गया।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक आठ दुकान राख हो गई।अगलगी की घटना से लाखों का नुकसान हुआ है।दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया,वही बाइक भी अगलगी की वजह से जल गई।अगलगी के कारणों का पता नही चल सका।घटना की सूचना मिलते ही झाला पंचायत जे मुखिया अरुण कुमार यादव , पंचायत के मुखिया बिशेषर साह, झाला सरपंच निरंजन साह, सरपंच मो0 कलाम, उप मुखिया किशनदेव मंडल, संतोष यादव ने पहुँचकर पीड़ित लोगों से मिलकर बात की साथ ही सीओ से फोन पर बात कर जल्द मुवावजे की मांग की गई।

अगलगी की घटना में हीरा लाल हरिजन सायकिल दुकान,राजकुमार मंडल सायकिल दुकान,रामदेव हरिजन किराना दुकान,कोतवाल हरिजन चाय पान की दुकान,राजेन्द्र ठाकुर की होटल,रामदेव ठाकुर नाई की दुकान,मजहर आलम मोटरसाइकिल गैरेज सहित शोहगा हरिजन का दुकान जलकर राख में तब्दील हो गया। अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच का आदेश दिया गया है,जांच रिपोर्ट आने पर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा














[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ के झुल्लू चौक में आग लगने से आठ दुकान जलकर हुए राख,लाखो का हुआ नुकसान

error: Content is protected !!