किशनगंज/ रणविजय
बुधवार की सांय सीमावर्ती जियापोखर थाने की पुलिस एवम् पौआखाली पुलिस अलग अलग कार्रवाई कर 08 लीटर 565 मिली0 नेपाली तथा देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से तस्करी कर लाए जाए रहे नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को जियापोखर पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसे गुरुवार के दिन उत्पाद एवम् मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत कांड संख्या 26/21 दर्ज उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने इस बाबत जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि प्राप्त गुप्त सूचना के पश्चात् उनके निर्देश पर थाने के एएसआई रामजी पासवान ने पुलिसबल के साथ मिलकर थानाक्षेत्र के भेंडरानी मोर के समीप नेपाल सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे 2 लीटर 565 मिली लीटर गोल्डन ओक ब्रांड के कुल ग्यारह बोतल नेपाली शराब के साथ पलानू सिंह पिता ख़ुशी लाल सिंह साकिन खेड़ीडांगी थाना इस्लामपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिमबंगाल को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित शराब तस्कर का वर्तमान ठीकाना नेपाल स्थित चमारभिट्ठा गांव है जो उनका ससुराल है जहाँ से वह नेपाली शराब की तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाकर बेचता था। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में उनके थानाक्षेत्र में शराब तस्करी पर वें तथा उनकी पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है। वहीं दूसरी ओर पौआखाली थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां के निर्देश पर एएसआई अर्जुन मंडल के नेतृत्व में पुलिसबल ने थानाक्षेत्र के रसिया पंचायत स्थित बालूबाड़ी गाँव में छापेमारी कर एक घर से 06 लीटर देशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां के अनुसार मामलें में कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
Post Views: 160