भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने नशीले दवाइयों को किया जब्त, एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोड़ीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी एसएसबी की पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने प्रतिबंधित एवं नशीली दवाइयों के साथ एक व्यक्ति को अपने हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम विकास मागर ( 31) वह हरियाणा का रहने वाला बताया गया है।

इस संबंध में एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नियमित जांच के दौरान 41वीं बटालियन एसएसबी की पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने पानीटंकी चेक पोस्ट पर भारत से नेपाल जा रहे एक व्यक्ति को रोक कर पूछ-ताछ की गई । पूछ-ताछ के क्रम में शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली गई । तलाशी के क्रम में उसके बैग से नाइट्रोसन (70 ) व वॉकहार्ड Spm-prx+ कैप्सूल (313) बरामद की गई । इसकी पुष्टि हेतु मौके पर आईबी, एसबी व लोकल पुलिस को बुलाया गया जिन्होंने जांच के बाद उक्त दोनों दवाइयों को प्रतिबंधित बताया ।




एसएसबी की पूछ-ताछ में दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन नशीली दवाइयों का आदी है एवं उसने उक्त दवाइयों को अवैध रूप से दिल्ली से खरीदी थी। फिलहाल वह हरियाणा से नेपाल अपनी दादी से मिलने जा रहा था । जिसके बाद उसे मोके पर ही प्रतिबंधित दवाइयों के साथ हिरासत में ले लिया गया ।एसएसबी पानीटंकी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ बुधवार की देर रात खोरीबाड़ी थाना के हवाले सौंप दिया गया है । गुरुवार को आरोपी को खोरीबाड़ी थाना द्वारा आज गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है।



















[the_ad id="71031"]

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने नशीले दवाइयों को किया जब्त, एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!