कैमूर किसान संघ ने दस सुत्री माँग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, डीडीसी को सौपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के किसान यूनियन संघ ने किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु, संघ के अध्यक्ष हरि सिंह की अध्यक्षता में दस सूत्रीय ज्ञापन उप विकास आयुक्त को सौंपा।
जिसमे किसानों के धान खरीदारी में बिलम्ब के कारणों को हमेशा के लिए समाप्त करने धान अधिप्राप्ति का पैक्स में ऑनलाइन नंबर लगे तथा किसानों को धान लाने के लिए एक तिथि दी जाए धान खरीदारी के जो भी मानक हो वह न्यूज़ पेपर के माध्यम से गजट किया जाए, तथा नमी और खाद का भी मानक होना चाहिए।







किसी भी पैक्स द्वारा किसान का धान न लेने की स्थिति में जिले में एक किसान शिकायत सेल हो जिस पर शिकायत नोट कराने के 48 घंटे के अंदर किसान का फसल लिया जाना चाहिए तथा पैक्स पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए. किसानों को पैक्स के माध्यम से उर्वरकों की उपलब्धता कराई जाए. किसानों को पैक्स द्वारा क्रेडिट कार्ड बिजली आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाए. बिस्कोमान या जो भी उर्वरक वितरण केंद्र है, उस पर नियमित उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए तथा रेट की निगरानी समितियां हो किसान सलाहकार किसान कोऑर्डिनेटर और राजस्व कर्मचारी पंचायत में बैठे और पंचायत के किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं से लाभान्वित कराते रहें .


बताते चलें की जिला पदाधिकारी के अनुपस्थिति में किसानों के शिष्टमंडल द्वारा उप विकास आयुक्त कुमार गौरव से मिलकर समस्याओं को बताया गया एवं उक्त ज्ञापन को सौंपा डीडीसी के द्वारा किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह से सुना और समझा गया एवं आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा.
इस संबंध में डीसीओ कैमूर ने कहा कि सभी समिति के द्वारा धान की खरीद की जा रही है अभी तक 36 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी की गयी है .जिले मे 35 हजार किसानो के द्वारा धान लिए जाएंगे सभी किसानो का धान समय सीमा के अन्दर खरीद लिया जायेगा .

उक्त अवसर पर जिला के किसान पंकज राय, राजेश पाण्डेय, अनित राय, अफरोज खान, विकास सिंह, संदीप कुमार सिंह, अनिल पाण्डेय, रमेश सिंह, गजानंद यादव, विशाल विक्रम सिंह इत्यादि के अलावे सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।











[the_ad id="71031"]

कैमूर किसान संघ ने दस सुत्री माँग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, डीडीसी को सौपा ज्ञापन

error: Content is protected !!