बिहार :स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण कैमूर के गरीब एवं लाचार मरीज हर दिन हो रहें हैं यूपी के वाराणसी रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के सदर अस्पताल भभुआ में मरीज का इलाज नहीं किया जाता है. केवल UP के वाराणसी रेफर कर दिया जाता है, इस बिषय पर डॉ. अरविंद द्विवेदी ने कहा की किसी भी सदर अस्पताल में 4 तरह के इमरजेंसी या मरीज रहते हैं, 12 से 80 साल के मरिज डायबिटीज, बीपी, हृदय रोग निमोनिया, अस्थमा, लकवा के मरिज इनका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक एमडी मेडिसिन के द्वारा किया जाता है. 2 सर्जिकल मरिज इनका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक एम एस सर्जन द्वारा किया जाता है

3 शिशु रोग,4 स्त्री रोग, विशेषज्ञ सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक पदस्थापित है, परिणामस्वरूप सदर अस्पताल में नवजात शिशु ईकाई के माध्यम से नवजात शिशु का इलाज किया जाता है, सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी है जिसके कारण सदर अस्पताल में स्त्री रोग का इलाज किया जाता है, परिणामस्वरूप 60 -70 सिजेरियन डिलीवरी प्रति माह किया जाता है, सदर अस्पताल में या यू कहें कि कैमूर जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ फीजिसियन चिकित्सक (एमडी)नहीं है,,
यही हाल विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक का भी है,

भभुआ सदर अस्पताल में शिशु एवं स्त्री रोग के बाद, सबसे ज्यादा मरिज डायबिटीज, हृदय रोग, बीपी, श्वास रोग लकवा एवं शल्य चिकित्सा के रहते हैं

सदर अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक एम बी बी एस एमडी नहीं है, तो ऐसे गंभीर मरिज का इलाज कौन करेगा कैसे करेगा, कयोकि सदर अस्पताल में सरकार द्वारा केवल एम बी बी एस डाक्टर हीं है, अब सामान्य चिकित्सक ऐसे मरिज का इलाज करने मे सक्षम नहीं होते हैं तो वे ऐसे मरिज को रेफर कर देते हैं.

बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18/11/2021 को
विशेषज्ञ चिकित्सक विशेषज्ञ फीजिसियन एमडी 76,
विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक एम एस 138 मूर्क्षक एमडी एनेस्थेसिया 53 का पदस्थापन बिहार में किया गया है परन्तु कैमूर जिले में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक का पदस्थापन नहीं किया गया.एक और गंभीर बात कोरोना के तिसरी लहर के तैयारी को लेकर है, औकसीजन प्लांट लग गया बेड लग गया, सदर अस्पताल में आईसीयू पहले से है, पर इलाज करने के लिए एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है

उदाहरण के लिए किसी मरिज को बिपी, डायबिटीज, एवं उसको कोरोना हो जाये, तो कैमूर के सदर अस्पताल में इलाज कैसे होगा, कौन करेगा, सरकार के उदासीनता के कारण गरीब एवं लाचार मरिज रेफर हो रहेहैं.











[the_ad id="71031"]

बिहार :स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण कैमूर के गरीब एवं लाचार मरीज हर दिन हो रहें हैं यूपी के वाराणसी रेफर

error: Content is protected !!