उत्तर प्रदेश :शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी इस्लाम धर्म छोड़कर आज से हिन्दू बन गए हैं।रिजवी को गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने सनातन धर्म में शामिल कराया।सनातन धर्म में शामिल होने के बाद उनका नाम हरबीर नारायण सिंह त्यागी हो गया है ।डासना मंदिर में मौजूद पुरोहितों की मौजूदगी में उन्होंने विधिवत पूजा किया और सनातन धर्म में शामिल हुए ।
सनातन धर्म में शामिल होने के बाद वसीम रिजवी ने कहा कि मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है, हमारे सिर पर हर शुक्रवार को ईनाम बढ़ा दिया जाता है, आज मैं सनातन धर्म अपना रहा हूं।
वसीम रिजवी ने इस मौके पर कहा, ”धर्म परिवर्तन की यहां कोई बात नहीं है, जब मुझे इस्लाम से निकाल दिया गया तो फिर मेरी मर्जी है कि मैं कौन-सा धर्म स्वीकार करूं। सनातन धर्म दुनिया का सबसे पहला धर्म है, जितनी उसमें अच्छाइयां पाई जाती हैं, और किसी धर्म में नहीं हैं।इस्लाम को हम धर्म ही नहीं समझते।रिजवी ने कहा हर जुमे को नमाज के बाद हमारा सिर काटने के लिए फतवे दिए जाते हैं तो ऐसी परिस्थिति में हमको कोई मुसलमान कहे, हमको खुद शर्म आती है.”
बता दे की वसीम रिजवी ने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि वह सोमवार को इस्लाम छोड़ सनातन धर्म में शामिल होंगे. इस मौके पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि हम वसीम रिजवी के साथ हैं, वसीम रिजवी त्यागी बिरादरी से जुड़ेंगे।
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने ऐलान किया था कि वह इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि डासना की देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती उन्हें सनातन धर्म में शामिल करवाएंगे।
बता दें कि पिछले ही दिनों वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत सार्वजनिक की थी. इसमें उन्होंने ऐलान किया था कि मरने के बाद उन्हें दफनाया न जाए, बल्कि हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाए और उनके शरीर को जलाया जाए. वसीम रिजवी ने कहा था कि यति नरसिम्हानंद उनकी चिता को अग्नि दें. वसीम रिजवी ने कहा था कि कुछ लोग उन्हें मारना चाहते हैं और इन लोगों ने घोषणा कर रखी है कि उनके मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को किसी कब्रिस्तान में दफनाने नहीं दिया जाएगा. इसलिए उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट में जलाया जाए।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- अपनी मेहनत और काबिलियत से डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने पद किया है हासिल,प्रशांत किशोर से ईमानदारी का नहीं चाहिए सर्टिफिकेटसीमांचल के सर्वमान्य नेता है डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मानव सेवा ही सच्ची इबादत और पूजा है ध्येय वाक्य 70% मुस्लिम बहुल विधान परिषद क्षेत्र से तीन टर्म से है विधान … Read more
- किशनगंज : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,5 युवक घायलकिशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक स्थित एक चाट-चाउमीन की दुकान के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। घटना शाम करीब 7-8 बजे की … Read more
- उत्पाद विभाग ने पांच लोगों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान शराब पीने … Read more
- किशनगंज:10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर मत्स्य मेला का होगा आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि पोठिया प्रखंड अंतर्गत मात्स्यिकी महाविद्यालय, अर्राबारी में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर 10 जुलाई को मत्स्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह कुलपति, बिहार … Read more
- साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस ने 50 हजार रुपए दिलवाया वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के चुड़ीपट्टी कॉलेज रोड निवासी के साथ साइबर ठगी के रुपए में 50 हजार रुपए पीड़ित को वापस लौटाए गए।साइबर डीएसपी रविशंकर की पहल पर उक्त कार्रवाई की गई।अज्ञात … Read more
- करंट लगने से शिक्षक का असमय निधन,परिजनों में उमड़ी शोक की लहर ।शिक्षकों ने जताया शोकविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर पंचायत के पिपरा गांव के निवासी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा (वार्ड संख्या-2) में कार्यरत शिक्षक मो० बीरजीश आलम का सोमवार को दुःखद निधन हो … Read more
- फल व्यवसाई से लुट के आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पणकिशनगंज/ संवाददाता टाऊन थाना क्षेत्र के रूईधासा रेलवे ओवरब्रिज पर फल व्यवसाई से हुए लूट मामले के एक आरोपी ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार … Read more
- गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कार से 420.09 लीटर विदेशी शराब जब्तवाहन चालक भीड़ का फायदा उठा हुआ फ़रार दिलशाद/ गलगलिया गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह गलगलिया थाना क्षेत्र … Read more
- 207 बच्चों पर केवल तीन शिक्षक, पठन पाठन में परेशानीविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलबाड़ी आदिवासी टोला में शिक्षा व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। विद्यालय में नामांकित 207 … Read more
- पूर्णिया में 5 लोगों को जिंदा जलाया,जांच में जुटी पुलिसपूर्णिया में दिलदहलाने वाली घटना घटित हुई है जहां पांच लोगों को डायन होने के शक में जिंदा जलाकर मार दिया गया।घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है। जहां … Read more
- टेढ़ागाछ में निकला मोहर्रम का जुलूस, गूंजे ‘या अली’ और ‘या हुसैन’ के नारे।विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ (किशनगंज) मोहर्रम के अवसर पर रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक जुलूस निकाला गया। धवेली, मटियारी फुलबाड़ी, बैगना, तालीम नगर खर्रा, गम्हरिया,बीबीगंज,भोरहा पंचायत समेत … Read more
- मोहर्रम पर्व पर किशनगंज में हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिशाल पेशसंवाददाता/ किशनगंज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में मोहर्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली जहां पर्व पर मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू समुदाय के … Read more
- हमारी उदारता को कमजोरी न समझे राजद :अख्तरुल ईमानसंवाददाता /किशनगंज बिहार की सियासी जमीन पर 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नई खींचतान शुरू हो गई है। मजलिस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन में शामिल … Read more
- टेढ़ागाछ के किसान बेहाल, खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने से बढ़ी परेशानी,बिजली कनेक्शन की मांगटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के किसान इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर जहां प्रकृति की मार—अनियमित बारिश और मौसम की मार—ने फसलों को … Read more
- बहादुरगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया मोहर्रम का पर्व,युवाओं ने दिखाया जमकर करतब,सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजामनिसार अहमद/बहादुरगंज रविवार को मोहर्रम के मौके पर बहादुरगंज में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया । जुलूस में भारी संख्या में युवा वर्ग सहित बच्चों ने … Read more
- रेलवे स्टेशन से नाबालिग को बरामद कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गयाकिशनगंज/ संवाददाता किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर शनिवार की रात को आरपीएफ ने एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़के को बरामद किया है। नाबालिग लड़का स्टेशन के प्लेटफार्म में … Read more
- मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, डीएम-एसपी ने व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व संपन्न हुआ। पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर रविवार को जिले में एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए … Read more
- प्रशांत किशोर दुर्भावना से ग्रसित होकर डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के खिलाफ कर रहे है अनर्गल बयानबाजी :दानिश इकबालडेस्क:जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर द्वारा लगातार बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की जा रही है। जिसके बाद अब भाजपा भी डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल के समर्थन … Read more
- किशनगंज:रेल पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दो युवकों को हिरासत में लियाकिशनगंज/प्रतिनिधि आरपीएफ की टीम ने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय के पास दो युवकों को चोरी की मोबाइल के साथ हिरासत में लिया है।आरपीएफ की अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी व … Read more