कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
अभी-अभी जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेछा गांव के पूजा वाटिका के सामने एन एच 2 पर एक तेज रफ्तार वाहन सड़क पार कर रहे दो लोगों को रौद दिया जिससे दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के द्वारा इसकी सूचना एनएचआई एवं दुर्गावती पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय पासी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए. एनएचआई के एंबुलेंस से दोनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया.
मृतक कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के छोटका अमाव गांव निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह पिता स्व वासुदेव सिंह उम्र 52 वर्ष बताए जा रहे हैं जबकि दूसरा श्री कृष्ण सिंह पिता स्व अमरनाथ सिंह उम्र 65 वर्ष जिनका पैतृक गांव कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के छोटका अमाव है जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पनकी में रहते थे. दोनों लोग अपनी भतीजी की शादी में सम्मिलित होने के लिए दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेछा गांव के पास पूजा वाटिका में आए हुए थे जहां चाय पीने के लिए रोड क्रॉस कर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए जिसे दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.