नवादा : नारदीगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच उत्साहित होकर मतदाता कर रहे है मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद/कुमार विश्वास /रिंकु

आठवें चरण के पंचायत चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के नारदीगंज में उत्साहित होकर मतदाता मतदान कर रहे है ।प्रखंड के 15 पंचायतों में मतदान जारी है। नारदीगंज के मतदान केंद्रों पर स्त्री पुरुष मतदाताओं के लंबी कतार सुबह से ही लगी हुई है ।

गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता लंबी कतार लगाकर अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए सवेरे से ही खड़े हैं और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं ।मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी अच्छी की गए हैं ।वरीय पदाधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है ।मतदाताओं का कहना है कि वो ऐसा जनप्रतिनिधि चुन रहे है जो कि उनके सुख दुख में काम आने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलवाए।






[the_ad id="71031"]

नवादा : नारदीगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच उत्साहित होकर मतदाता कर रहे है मतदान

error: Content is protected !!