पुलिस की कारवाई से शराब तस्करों एवं अपराधियों में हड़कंप
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस द्वारा अपराधियों एवं शराब तस्करो के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही है। उसी क्रम में बीते एक पक्ष में एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में समकालीन अभियान चलाकर 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही भारी मात्रा में शराब ,नकदी सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है ।
एसपी कुमार आशीष द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि विभिन्न थानों यथा किशनगंज, कोचाधामन,बहादुरगंज, गलगलिया,ठाकुरगंज, कुर्लिकोट,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया, पहड़कट्टा, पौअा खाली, कोढोंबाड़ी में अलग अलग कुल 27 कांड दर्ज कर 30 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।मालूम हो कि एक नवंबर से 14 नवंबर के बीच पुलिस को उक्त सफलता मिली है ।
एसपी कुमार आशीष ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों से 460.65 लीटर विदेशी एवं 182.15 लीटर देशी कुल-642.8 लीटर अवैध शराब की बरामदगी एवं अवैध शराब के आवागमन हेतु उपयोग किये जा रहे 03 वाहन, 04 मोबाईल, नकद-15,000 रू0 तथा 12 ऑक्सीजन सिलेण्डर को जप्त किया गया है। साथ ही अवैध शराब के निर्माण में प्रयोग किये जा रहे 60 लीटर जावा को विनष्ट किया गया है।पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है ।