मुंबई : एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहां,मेरे पति ईमानदार अफसर 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे की पत्नी ने आज एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि मेरे पति के ऊपर जो भी आरोप लगा रहे हैं वह निराधार हैं ।उन्होंने कहा समीर के ऊपर जो आरोप लगा रहे है वो बंद होना चाहिए और उन्हें काम करने दिया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि मेरे पति एक ईमानदार अफसर है और देश को ड्रग्स मुक्त करवाने के अभियान में कार्य कर रहे हैं ।






उन्होंने कहा हम सभी चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार हैं साथ ही कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में वह अपने पति के साथ हैं ।उन्होंने कहा कि सच बहुत कड़वा होता है और यह लड़ाई हम जीत लेंगे ।मालूम हो कि बॉलीवुड ड्रग्स माफिया से जुड़ी कारवाई के बाद एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे कुछ नेताओ के निशाने पर है। बीते दिनों जहा एनसीपी नेता नबाव मालिक ने समीर को जेल भेजने की बात कही थी, वहीं मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब एक व्यक्ति द्वारा उगाही का आरोप लगाया है।

जिसके बाद अब उनकी पत्नी मीडिया के सामने आकर कहा कि समीर की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और वो अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं । उन्होंने कहा उनकी अपील है लोगों से कि एक आदमी अच्छे से काम कर रहा है तो उन्हें काम करने दिया जाए ना कि निशाना साधा जाय । उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों से हमारा परिवार काफी आहत है। बता दे कि समीर वानखेडे बीते कई महीनों से लगातार मुंबई में ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर अभी तक दर्जनों लोगों को जेल भेज चुके हैं ।समीर द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पूरे देश में उनके कार्यों की सराहना लोग कर रहे है ।जबकि कुछ लोग सवाल उठाकर छवि को धूमिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






मुंबई : एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहां,मेरे पति ईमानदार अफसर