किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद, पंचायत में हो चुकी थी कई बार सुलह की कोशिश, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पत्थरघट्टी पंचायत के कुमार टोली वार्ड संख्या 7 में मंगलवार की अहले सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ देखा। मृतक की पहचान 50 वर्षीय जाबिद आलम, पिता रहिमोदिन के रूप में हुई है। शव की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने स्पष्ट रूप से हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले व्यक्ति की हत्या की गई और फिर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोढोबाड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है।

किशनगंज SDPO-2 मंगलेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी और बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि “मामले की जांच तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद

स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि मृतक जाबिद आलम और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से संबंध तनावपूर्ण थे। पंचायत स्तर पर कई बार दोनों को बैठाकर आपसी विवाद सुलझाने की कोशिश की गई थी। प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि दोनों को समझा-बुझाकर एक साथ शांति से रहने की सलाह दी गई थी।

हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि समय रहते प्रभावी कदम उठाए गए होते तो आज यह दुखद घटना नहीं होती। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत स्तर की लापरवाही ने इस विवाद को बढ़ने दिया, जिसके चलते आज एक जान चली गई।

परिजनों और ग्रामीणों ने की न्याय की मांग

मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की है। वहीं ग्रामीणों ने भी घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच व त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Leave a comment

किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका