• सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों वाले क्षेत्र में बनाएं सेशन साइट
• प्रत्येक सेशन साइट पर 6 वैरीफायर को रखा जायेगा
• 2 अक्टूबर को जिले में चलेगा महा-अभियान
छपरा: जिले में 2 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण के लिए महा अभियान चलाया जायेगा। महा-अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस पंचायत में कोविशिल्ड या कोवैक्सीन के दूसरे डोज के ज्यादा लाभार्थी है, वहां सेशन साइट बनाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक सेशन साइट पर कम से कम 6 वैरीफायर को रखा जायेगा। सभी वैरीफायर को प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें। ताकि टीकाकरण अभियान को गति दिया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी महा अभियान के लिए अधिक से अधिक लोगों को मोबलाइज करेंगे। पूरे जिले में 1.5 लाख टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसे हर हाल में हासिल करना है। डीएम ने निर्देश दिया कि दूसरे डोज से वंचित फ्रंटलाइन वर्कर तथा हेल्थ केयर वर्कर अपने स्तर से महा अभियान में टीका लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति सेकेंड डोज से वंचित न रहें।
सिर्फ टीका प्राप्त व्यक्तियों को मिलेगी सरकारी कार्यालय में एट्री:
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने निर्देश दिया है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में टीका प्राप्त आगंतुकों को ही प्रवेश दिया जायेगा। शैक्षणिक संस्थानों में भी वैक्सीनेटे कर्मी को ही कार्य करने की अनुमति मिलेगी। सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों में मास्क का उपयोग आवश्यक है। दुकानों के काउंटर पर दुकानदार द्वारा ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की जायेगी। केवल टीका प्राप्त व्यक्ति को ही दुकान में कार्य करने की अनुमति होगी। शर्तों और नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मेला और पंडाल की अनुमति लेने के लिए टीकाकरण जरूरी:
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आगामी त्योहार में पूजा पंडाल और मेला की अनुमति के लिए आयोजकों तथा कार्यकर्ताओं का कम से कम प्रथम खुराक का टीका लेना जरूरी है। आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आपादा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी। भीड़- भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का अनुपालन तथा अन्य कोविड सुरक्षात्मक उपाय का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाएगा।
सेनिटाइजेशन की जिम्मेदारी नगर निगम और नगर पंचायत को:
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे जलपान गृह, सब्जी मंडी, फूड कोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ठेला आदि जहां पर अधिक व्यक्तियो की भीड़ लगती है, वहां नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें।
दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की होगी जांच:
डीएम ने निर्देश दिया है कि दूसरे राज्य जहां संक्रमण के अधिक मामले पाये जा रहें है। वहां से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जायेगी। जांच के लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है । रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रैपिड एंटीजन कीट से जांच की जाएगी। जिनके पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर का निगेटिव रिपोर्ट होगा उनका जांच नहीं किया जायेगा।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद कर विरोध … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई को … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक में … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत जन्मप्रमाण … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम आई … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। आरोपी नूर … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 30, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 14:15:06 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 16:19:11 बजे तक करण गर – 14:15:06 बजे तक, वणिज – 24:46:31 तक पक्ष :शुक्ल योग शोभन :- 12:01:16 बजे तक वार :बुधवार … Read more
- KishanganjNews:सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ … Read more
- किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंकाकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान बांका जिले … Read more
- मृदुला कुमारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में बच्चों की रचनात्मकता को मिला नया मंच निपुण बालमंच के रूप मेंमृदुला कुमारी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से बच्चों की एक नई बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ के द्वितीय अंक का भव्य विमोचन हुआ। इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और साहित्यिक … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को सैनिक स्कूल के रूप में मिली मान्यता, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दी बधाईकिशनगंजः जिले के लिए गर्व का अवसर है कि नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को भारत सरकार द्वारा सैनिक स्कूल … Read more
- किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंकापत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद, पंचायत में हो चुकी थी कई बार सुलह की कोशिश, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल किशनगंज जिले के … Read more
- पंचांग:मंगलवार, अप्रैल 29, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वितीया – 17:34:05 बजे तक नक्षत्र कृत्तिका – 18:48:09 बजे तक करण बालव – 07:21:58 बजे तक, कौलव – 17:34:05 बजे तक पक्ष :शुक्ल योग सौभाग्य – 15:53:16 बजे तक वार … Read more
- ठाकुरगंज में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियानठाकुरगंज/मो मुर्तुजा सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई अमलझाड़ी टोल प्लाजा के समीप यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला गया।दो पहिंया वाहन चालकों को डेमो के माध्यम से हेल्मेट नहीं … Read more
- ट्रक एवं ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रुप से हुआ घायलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर नबाब जागीर बंगामा गावँ के समीप तेज रफ्तार मछली लदी ट्रक एवं मक्का लदी ट्रैक्टर में आमने सामने टक्कर हो गयी। … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के दौरे का बहादुरगंज में नहीं पड़ेगा कोई असर : अंजार नईमीकिशनगंज/प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है ।उसी क्रम में आगामी 3 मई को मजलिस पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगंज विधान सभा … Read more