किशनगंज :टेढ़ागाछ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बच्चो को पोलियो की दवा खिलाकर पल्स पोलियों अभियान का किया शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड़ के खनियाबाद पंचायत अंतर्गत लालपानी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार द्वारा प्लस पोलियो कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर की गई ।रविवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों पोलियो की खुराक दी जाएगी। प्रखण्ड के कुल 30000 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

स्वास्थ्य कर्मियों को पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में डोर टू डोर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे।पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 74 टीमें काम कर रही हैं।वही 25 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है।प्रखंड क्षेत्र में पोलियो की सफलता को लेकर कुल 106 टीमें लगाई गई हैं।

मालूम हो कि 26 सितम्बर से एक अक्टूबर तक प्लस पोलियो कार्यक्रम चलेगा।प्लस पोलियों कार्यक्रम में एक भी बच्चा न छूटे उसके लिए मोनिटरिंग की जा रही है।प्लस पोलियो कार्यक्रम की शुरूआत के लिए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार, बीएमसी किशोर मंडल,बीसीएम वकील अहमद,अभिषेक आशा कार्यकर्ता एवं सेविका मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :टेढ़ागाछ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बच्चो को पोलियो की दवा खिलाकर पल्स पोलियों अभियान का किया शुभारंभ