नवादा :चर्चित सीट गोविंदपुर पंचायत से अफरोजा खातून चुनाव हारी, अनुज सिंह को मिला मुखिया का ताज..देखे कहा से कौन जीते

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गोविंदपुर प्रखंड के मुखिया पद पर विजयी होने वाले 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड में हुए 24 सितंबर को पंचायत चुनाव में वोटिंग का आज मतगणना हुआ जिसमें गोविंदपुर प्रखंड के सभी 9
पंचायतों के विजयी मुखिया पद के उम्मीदवार ने अपना परचम लहराया।

नवादा गोविंदपुर प्रखंड के बुधवारा पंचायत से बसंत ठाकुर ने 1466 वोट लाकर जीत हासिल की उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रविंद्र साहू को 1296 वोट मिले। वही जय रानी देवी 2065 वोट लाकर जीती उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 284 मत हासिल हुए ।माधोपुर में प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव ने 18 सो 69 वोट लाकर जीत दर्ज की ।जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक प्रसाद को 825 वोट मिले।






बनिया बीघा पंचायत में चिंता देवी ने 1699 वोट देकर जीत हासिल की ,जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनैना देवी 1220 वोट मिले,वहीं गोविंदपुर पंचायत में अनुज सिंह ने 1538 वोट लेकर जीत दर्ज किया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व निवर्तमान मुखिया फिरोजा खातून को 1458 वोट से मात दिया है। वही सरकंडा पंचायत में चमारी राम 1453 वोट लेकर जीते उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंदु देवी को 474 वोट से संतोष करना पड़ा ।

बिशनपुर पंचायत में सुनील कुमार 1268 वोट से जीत दर्ज की है पारस नाथ शर्मा को 945 उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को वोट से मुखिया निर्वाचित किए गए हालांकि अभी इस सीट के लिए अधिकारिक घोषणा बाकी है ।दूसरी ओर जिला परिषद के लिए पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने जीत दर्ज की है उन्हें 8071 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शोभा कुमारी को 7905 वोट प्राप्त हुए ।उन्होंने 166 वोटों के अंतर से जीत हासिल किया है।बता दे की पुष्पा देवी राजद विधायक मोहम्मद कामरान की करीबी है ।जीत के बाद सभी विजई उम्मीदवारों के समर्थको में जश्न का माहौल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :चर्चित सीट गोविंदपुर पंचायत से अफरोजा खातून चुनाव हारी, अनुज सिंह को मिला मुखिया का ताज..देखे कहा से कौन जीते