मारवाड़ी युवा मंच कानकी द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,भावेश जालान ने रक्त दताओ का जताया आभार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

“कुछ रिश्ते अपने खून के नहीं होते हैं लेकिन.. कुछ  मानवता  के  रिश्ते  रक्तदान  से  बनते हैं”

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज ब्लड डोनर्स के सहयोग से आज मारवाड़ी युवा मंच कानकी अर्णव शाखा के द्वारा कानकी जैन भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।रक्त वीरो ने उत्साहित होकर रक्त दान किया है ।इस आयोजन में 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया  ।

रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से किशनगंज ब्लड डोनर के संस्थापक भावेश जालान, मारवाड़ी युवा मंच कानकी अरनव  शाखा के सदस्य,एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज के ब्लड बैंक के टेक्नीशियन, राकेश कुमार, राकेश जयसवाल, राजेश कुमार, विकास कुमार, डॉ योगेश, परीक्षित मौजूद थे ।

किशनगंज ब्लड डोनर के संयोजक भावेश जालान ने इस आयोजन को करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच कानकी अर्णव की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






मारवाड़ी युवा मंच कानकी द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,भावेश जालान ने रक्त दताओ का जताया आभार