बदहाली का दंश झेल रहा है बस टर्मिनल । यात्री परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/बहादुरगंज/देवाशीष चटर्जी

स्वतंत्रता सेनानी जहान अली मस्तान के नाम पर एलआरपी चौक बहादुरगंज में निर्मित बस टर्मिनल नगर पंचायत की उपेक्षा का दंश झेल रहा है।दो दशक पहले तत्कालीन विधायक सह राज्यमंत्री जहिदुर रहमान की पहल पर एलआरपी चौक बहादुरगंज में बस टर्मिनल का निर्माण करवाया गया था जो कि सही तरीके से देखरेख न होने के कारण आज अपनी बदहाली पर आँशु बहाने पर मजबुर है।

स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों की माने तो बस स्टैंड पर बना यात्री भवन को मुर्गी व्यपारियों के माद्यम से अतिक्रमित कर रखा गया है।

वर्ष 2007 की नगरपालिका चुनाव के बाद नव निर्वाचित मुख्य पार्षद मुजतफ़ा अनवर राही के माध्यम से बस स्टैंड को रंग पैंट कर उसको सही रूप रंग में लाया गया था एव विगत एक वर्ष पूर्व नगर पंचायत बहादुरगंज की ओर से टेंडर की प्रकिर्या जारी कर बस टर्मिनल में मिट्टी भराई करने का कार्य किया गया था परंतु अब पुनः हालात पहले जैसी हो गई है।जिस कारण बस स्टैंड पर बसे न लगकर सड़क के किनारे खड़े होने पर मजबूर हो गए हैं।

बस स्टैंड पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण आएदिन जलजमाव व कीचड़ की समस्या बस स्टैंड में हो जाती है।जिससे कि वाहन चालकों एवम यात्रियों को बस स्टैंड पर आना दूभर हो जाता है एव उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।हालांकि यह बस स्टैंड प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए का राजस्व भी नगर पंचायत कार्यालय को देती है, बावजूद बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आँशु बहाने को मजबूर हैं।


इस सम्बंध में नगर उपाध्यक्ष मो सफरुल ने कहा कि बस टर्मिनल के जीर्णोद्धार को लेकर नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जल्द ही कार्य प्रारंभ कर बस टर्मिनल का जीर्णोद्धार करने का कार्य किया जायेगा।

[the_ad id="71031"]

बदहाली का दंश झेल रहा है बस टर्मिनल । यात्री परेशान

error: Content is protected !!