पौधों की निरंतर रखवाली से जीवन में खुशहाली तय -डीडीसी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किसानों की खेती का भी डीडीसी ने किया निरीक्षण

किशनगंज/विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ के दौरे के दौरान उप विकास आयुक्त मनन राम ने टेढ़ागाछ ग्राम योजना के तहत टेढ़ागाछ प्रखंड के बैगना,चिल्हनियॉ, हवाकोल,मटियारी, खनियाबाद,डाकपोखर,भोरहा पंचायत में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने अनुभवी कृषकों से बातचीत की। कहा कि लगातार तीन वर्षों तक लाभुक अगर पौधों की निरंतर रखवाली करते रहेंगे तो उनके जीवन में खुशहाली तय है।

डीडीसी ने मनरेगा भवन में बैठक कर मनरेगा के तहत सभी बिन्दुओं पर कर्मियो से बारी- बारी से बात की। गांव के देव चंन्द्र शर्मा व शुकदेव ऋषिदेव खेतों में की गई आम की बागवानी का दूरभाष के द्वारा जायजा लिया। डीडीसी ने किसानों को मेढ़ बंदी के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सालाना 100 दिन के रोजगार की गारंटी देना है।

किसान देव चन्द्र शर्मा अपनी बागवानी दिखाते हुए

इस कानून से योजनाओं का क्रियान्वयन कर गांव की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पर संपत्ति का निर्माण किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी को दूर भगाने के लिए सभी को शारीरिक दूरी बनाकर कार्य करने की सलाह दी। साथ ही साथ काम करते वक्त मुंह में मास्क लगाने को अनिवार्य बताया। मौके पर बीडीओ टेढ़ागाछ व पीओ सहित कनीय अभियंता व बीपीओ मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

पौधों की निरंतर रखवाली से जीवन में खुशहाली तय -डीडीसी

error: Content is protected !!