बंगाल :भाजपा कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सको को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सक व नर्स को फूलों का गुलदस्ता व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय की तस्वीर पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस संबंध में भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिलाध्यक्ष कंचन देवनाथ ने बताया कि जीवन में डाक्टर्स की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कोविड-19 ( कोरोना महामारी ) के इस दौर में डाक्टर्स ने मानव सेवा के लिए जो किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।







उन्होंने चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए कहा कि असली कोरोना वारियर्स डाक्टर्स ही हैं। इनको सम्मानित कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वहीं भाजपा खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल के उपाध्यक्ष अरुण दास ने कहा कोरोना काल में यह विशेष दिन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :भाजपा कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सको को किया गया सम्मानित