- जिलाधिकारी की अगुआई में मिशन मोड में अभियान की सफलता का हो रहा प्रयास
- जिले के तीन प्रखंडों में हुआ सैंपल सर्वे, कई सत्र स्थलों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
- एक साथ संचालित होंगे 300 से अधिक सत्र, विभिन्न सरकारी विभाग व सहयोगी संस्था से ली जायेगी जरूरी मदद
अररिया /प्रतिनिधि
कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अगुआई में विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। विश्व योग दिवस पर 21 जून को आयोजित होने वाले इस अभियान में 30 हजार से अधिक लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर जरूरी प्रयास में जुट चुका है। इसी क्रम में शनिवार को जिले के तीन प्रखंडों में सैंपल सर्वे का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में संचालित कई टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सर्वे कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही अभियान की सफलता को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये।
तीन प्रखंडों में हुआ सैंपल सर्वे, जिलाधिकारी भी हुए शामिल:
मिशन 30 हजार अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत कार्य योजना की तैयारी को लेकर जिले के अररिया, सिकटी व भरगामा प्रखंड के चिह्नित तीन स्थलों पर सैंपल सर्वे का आयोजन किया गया। डीएम के निर्देश पर किये गये सैंपल सर्वे में संबंधित पोषक क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर व्याप्त अफवाह, पोषक क्षेत्र में औसतन टीकाकृत लोग, संभावित लाभुकों की संख्या को लेकर गहन पड़ताल की गयी। डीआरसीसी अररिया, हाई स्कूल अररिया सहित अन्य स्थलों पर संपादित सर्वे कार्य में जिलाधिकारी ने अपनी भागीदारी निभाई। इस क्रम में लाभुकों से मुखातिब होते हुए टीकाकरण को लेकर क्षेत्र में व्याप्त भ्रांतियां व टीकाकरण के पश्चात लोगों की प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया। इस क्रम में शहर के खरैयाबस्ती स्थित फेमा टोला, गोढी टोला, रहिकपुर मुसहरी सहित अररिया आरएस के कुछ एक इलाकों में टीकाकरण को लेकर रिफ्यूजल का मामला सामने आया। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर उक्त स्थलों पर स्थानीय धर्मगुरुओं के सहयोग से टीकाकरण के मुद्दे पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए वंचित लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।
सभी एपीएचसी पर होगी विशेष बैठक:
मिशन 30 हजार अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी ने आगामी सोमवार को विशेष बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसमें स्थानीय धर्मगुरु, पंचायती राज के प्रतिनिधि, जीविका के सदस्य, विकास मित्र सहित अन्य भाग लेंगे। अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता संबंधित प्रखंड के बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीईओ, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। बैठक में विभिन्न धार्मिक संस्था के प्रमुख को अभियान की सफलता में उचित सहयोग की अपील की जायेगी। साथ ही मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थलों से माइकिंग के जरिये लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने कार्य में उनकी मदद ली जायेगी। जिलाधिकारी ने अभियान की सफलता को लेकर पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा, जीविका, विकास मित्र सहित अन्य को अपेक्षित सहयोग का निर्देश दिया है। साथ संबंधित विभागों के लिये अलग-अलग जिम्मेदारी के निर्धारण का आदेश दिया है।
क्या है विभाग की योजना:
अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत कार्य योजना की जानकारी देते हुए डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि इसके लिये 300 सत्र आयोजित किये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि एक सत्र की आबादी 1000 से 1200 के करीब होती है। इसमें अनुमानत: 18 साल से अधिक आयु वर्ग 400 से 450 लोग होते हैं। इसमें 100 लोगों द्वारा टीका ले लिये जाने की संभावना है। बांकी के 300 लोगों में प्रति सत्र 100 से 150 लोगों को अभियान के तहत टीकाकृत करने की योजना का खुलासा उन्होंने किया। डीपीएम ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिये 18 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को शामिल किया जायेगा। अभियान में टीका की पहली डोज लिये तीन माह पूरा कर चुके लोगों को टीका की दूसरी डोज देने की सुविधा होगी। इसमें ऑनलाइन व प्री रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता नहीं होगी।. लाभुक अपना आधार व अन्य पहचान पत्र सत्र स्थलों पर साथ लायेंगे। हर सत्र स्थल पर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन का इंतजाम होगा। इसके साथ ही एक कूपन लाभुक को मुहैया कराया जायेगा। ताकि तीन माह बाद वे इस कूपन के आधार पर वे टीका की दूसरी डोज ले सकें।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- निगरानी विभाग की कारवाई में 1 लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ अमीन,मचा हड़कंपकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज में निगरानी विभाग के द्वारा बड़ी कारवाई की गई है जहां एक घूसखोर अमीन को एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अमीन की पहचान निरंजन कुमार के रूप … Read more
- जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षणबहादुरगंज/प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार को बहादुरगंज प्रखंड का दौरा कर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को उनके द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे और … Read more
- आग लगने से दो घर जलकर राख,लाखो का हुआ नुकसानविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 स्थित आशा गांव में बुधवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की … Read more
- टेढागाछ प्रखंड में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हुई समीक्षा बैठक।11 जुलाई को पेंशनधारियों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 49 स्थानों पर होगा लाइव प्रसारण। किशनगंज (टेढागाछ) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशनधारियों को संबोधित किए जाने के मद्देनजर गुरुवार को टेढागाछ … Read more
- टेढ़ागाछ PNB की लापरवाही से पेंशनधारी परेशानकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों को लगातार असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर पेंशनधारियों के खातों का केवाईसी समय पर पूरा नहीं होने के कारण … Read more
- गुरु पूर्णिमा पर टेढ़ागाछ सेवा समिति का बोल बम सेवा शिविर शुरू, सांसद प्रदीप सिंह ने किया उद्घाटनटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह श्रावण माह के पवित्र अवसर पर टेढ़ागाछ सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अबरखा कांवरिया पथ पर भव्य सेवा शिविर की शुरुआत की गई। बुधवार को … Read more
- सभी विज्ञानों में सर्वश्रेष्ठ महाविज्ञान अध्यात्मवाद है: श्यामानंद झागुरू पूर्णिमा पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भाव भरे उद्बोधन में उल्लेख करते हुए कहा गया विश्व वसुधा को एक सूत्र में पिरोने हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार … Read more
- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 12 जुलाई को पहुंचेंगे किशनगंज,कार्यक्रम को करेंगे संबोधितकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आगामी 12 जुलाई को किशनगंज आएंगे।इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।इस बात की जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील आलम ने दी।इस बाबत … Read more
- किशनगंज में विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को घंटों किया जामएनएच 27 पर दिखा बंद का असर पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लिया जिले के अलग अलग प्रखंड मुख्यालय में भी नेताओ ने किया प्रदर्शन किशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले में महागठबंधन द्वारा चुनाव आयोग … Read more
- किशनगंज:युद्धस्तर पर चल रहा है मतदाता पुनरीक्षण अभियान, वार्ड सदस्य की निगरानी में बीएलओ की सक्रिय भागीदारीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगाँव पंचायत के वार्ड संख्या 10 में मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। वार्ड सदस्य की निगरानी में यह अभियान पारदर्शिता और तत्परता के साथ … Read more
- टेढ़ागाछ प्रखंड में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, 11 जुलाई को आयेंगे नतीजेटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड की दो पंचायतों—बैगना और मटियारी—में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं में लोकतंत्र के … Read more
- किशनगंज :बहादुरगंज में 14 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ता एवं फेसिलेटरो के द्वारा बुधवार को एकदिवसीय हड़ताल किया गया। संघ के आह्वान पर बहादुरगंज स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी फेसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा … Read more
- उत्पाद विभाग ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार व मंगलवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान सोमवार की रात शराब … Read more
- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अगुआई में सैकड़ों समर्थकों ने सड़क पर उतर कर किया चक्का जामकिशनगंज /प्रतिनिधि महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में टीम मास्टर मुजाहिद आलम द्वारा जगह-जगह बंद को सफल बनाया गया। टीम मास्टर मुजाहिद द्वारा डेरामारी,धनपुरा,जनता कनैहयाबारी,सराय,पुठीमारी,सोन्था हाट, … Read more
- बहादुरगंज में राजद विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जामनिसार अहमद/बहादुरगंज विधान सभा चुनाव से पूर्व करवाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। विपक्षी दल के नेता इसे वोट बंदी कह रहे है। जिसे लेकर … Read more
- किशनगंज में मनाया गया अभाविप का 77वां स्थापना दिवस, राष्ट्र पुनर्निर्माण का संकल्पगर्ल्स हाई स्कूल परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जिला इकाई द्वारा 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक अमित मंडल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। … Read more