दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा सवाल ,कहा मौत के आंकड़े क्यों छुपा रही है केजरीवाल सरकार ,दिल्ली की मृत्यु दर देश में सबसे अधिक क्यों ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है । श्री पात्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकार वार्ता कर कहा कि अप्रैल और मई में दिल्ली के 3 नगर निगमों द्वारा लगभग 34,750 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं लेकिन दिल्ली सरकार के सरकारी आंकड़े 9,916 प्रमाण पत्र हैं। मृतकों के जो आंकड़े दिखाए गए और जो वास्तविक संख्या है उसमें 250% बढ़ोतरी है ।






श्री पात्रा ने कहा 2 महीनों के कोविड के सरकारी आंकड़े 13,201 रहे। नगर निगम के आंकड़ों और आधिकारिक आंकड़ों का अंतर 21,549 है। 21,000 से अधिक मौतों का कोई हिसाब देने को तैयार नहीं है। दिल्ली की सरकार इस पर सफाई दे ।श्री पात्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि दिल्ली की मृत्यु दर देश में सबसे अधिक 2.9% है और दूसरे नंबर पर पंजाब है जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.3% है। क्या कारण है कि दिल्ली में इतनी मौतें हुई हैं और कौन इसके लिए जिम्मेदार है?

श्री पात्रा ने कहा केजरीवाल जी क्या ये हकीकत है कि जिस समय कोविड की दूसरी लहर अपने चरम पर थी, जानबूझकर और अपनी सरकार की साख को बचाने के लिए आपने दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या को कम कर दिया?उन्होंने कहा क्यों 2015 से 2019 के बीच दिल्ली में एक भी नया अस्पताल नहीं खोला गया?2013 के पश्चात दिल्ली में 16 ऐसे अस्पताल थे, जो अंडर कंस्ट्रक्शन थे और उनका उद्घाटन होना था, लेकिन क्या कारण रहा कि इन 16 में से एक भी अस्पताल कार्यान्वित नहीं हो पाया? श्री पात्रा ने कहा अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था कि हम दिल्ली में ऑक्सीजन की होम डिलीवरी करेंगे।लेकिन आज आप शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं।दवाओं, ऑक्सीजन की होम डिलीवरी में आप सफल नहीं रहे हैं। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा सवाल ,कहा मौत के आंकड़े क्यों छुपा रही है केजरीवाल सरकार ,दिल्ली की मृत्यु दर देश में सबसे अधिक क्यों ?