बिहार :समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

समस्तीपुर /संवादाता

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा पुल के समीप बरहेता जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक की गोली लगे शव को पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान बरहेता निवासी राज किशोर प्रसाद देव उर्फ ललन प्रसाद देव के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने शव के समीप से चार खोखा भी बरामद किया है। इस दौरान मृतक के जेब से एक डायरीी व एक मोबाइल भी बरामद किया है। जिसमें कई लोगों के नाम पर लाखों रुपया लिखा हुआ है।





बताया जाता है कि यह घटना देर रात की है। सूत्रों की माने तो युवक शराब का अवैध धंधा करता था, लेनदेन को लेकर उसके हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक पूर्व में जेल की हवा खा चुका है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।




आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या ,जांच में जुटी पुलिस