बिहार :राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना ,कहा कोरोना से हुई हजारों मौत की नहीं हुई गिनती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना :राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर बिहार में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप  लगाया है ।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की फाइलों में केवल पटना जिले में मई महीने में महज़ 446 मौतें दर्शायी गयी है जबकि जिले में अवस्थित हज़ारों शमशानों/क़ब्रिस्तानों में से केवल और केवल मात्र 3 शमशान घाटों में ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 1548 लाशें जली। नेता प्रतिपक्ष ने एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट को साझा करते हुए सरकार पर संख्या छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हज़ारों मौतों की गिनती ही नहीं हुई है। अप्रैल महीने का तो पूछो मत! बता दे की राज्य सरकार के मुताबिक बिहार में अभी तक कोरोना से 5268 लोगो की मौत हुई है ।




आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना ,कहा कोरोना से हुई हजारों मौत की नहीं हुई गिनती