उत्तरप्रदेश :देवरिया पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, कोविड सेंटर का लिया जायजा ,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश /देवरिया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देवरिया में कोविड कमांड सेंटर और स्वास्थ्य केंद्र का जायज़ा लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और महामारी के प्रति सचेत किया साथ ही लोगो की समस्याओं से भी अवगत हुए ।सीएम ने सभी को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया ।मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ हर दिन अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे है ।






सीएम ने मंगलवार को  गोरखपुर  का दौरा किया था और वहां उन्होंने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया था ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की आज पूरे प्रदेश में मात्र 3,300 नए कोरोना मरीज मिले  हैं। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को सक्रिय मामलों की संख्या 3,10,000 थी जो आज घटकर मात्र 62,000 रह गई है।साथ ही कहा पॉजिटिविटी 3% के आसपास रह गई है और रिकवरी 95% पहुंच गई है ।सीएम ने सरकार द्वारा कोरोना को लेकर उठाए गए क़दमों की जानकारी भी पत्रकारों को दी गई और कहा कि 300 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश में लगाए जा रहे हैं। श्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को भगवान बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी और कहा भगवान बुद्ध का त्याग मय जीवन ,उनके उत्कृष्ट विचार एवं जीवन को सार्थक दिशा देने वाली शिक्षा सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणाश्रोत है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

उत्तरप्रदेश :देवरिया पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, कोविड सेंटर का लिया जायजा ,दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!