क्या बिटकॉइन का बुलबुला अब फूट चुका है ?
दुनिया भर के निवेशकों के अरबो रुपयों डूबने के आसार ?
न्यूज़ लेमनचूस ने पहले भी अपने पाठकों को किया था इस जोखिम से सावधान।
सुशील दुबे
क्रिप्टो करेंसी, कंप्यूटर और डिजिटल दुनिया की एक ब्लॉकचैन तकनीक, जिसने हाल ही में दुनियाभर के निवेशकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
इसमें किये गए निवेश कुछ ही समय मे निवेशकों को हजार गुना मुनाफे दे रहे थे।
ऐसे ही कम समय मे पैसे दुगने वाले स्कीम को देख कई लोग अपनी जमा पूँजी इसमें निवेश करने लग गए थे।
निवेशकों की माने तो अप्रैल माह के मध्य तक बाजार की स्थिति ऐसी बन गयी थी कि कइयों ने बहुत ही अच्छे लाभ कमाए।
इसी क्रम में सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया था , विश्व की नामी गिरामी कम्पनी “टेस्ला” के सीईओ ‘एलोन मस्क’ ने।
एलोन मस्क दुनियाभर में उन्नत तकनीकी विकास और भविष्य की सोच रखनेवाले लोगों में गिने जाते हैं।
और ऐसे में जब बिटकॉइन अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तो एलोन मस्क ने भी इसमें निवेश कर डाला।
सबसे दिलचस्प बात तो यह देखी गयी कि एक क्रिप्टो कॉइन जिसका नाम “डोज कॉइन” है इसका निर्माण बस मजाक ही मजाक में कर दिया गया था, इसके सहयोग मे एलोन मस्क ने कई ट्वीट कर दिए, जिसके परिणामस्वरूप इसके कीमतों में कई गुना उछाल आई।
सबसे बड़ा उदाहरण यह समझे पाठक की, जनवरी 2021 में डोज कॉइन में यदि किसी निवेशक ने मात्र 10 हजार रुपये का निवेश किया था तो उसकी कीमत मई 2021 में बढ़कर 11.50 लाख की हो गयी थी।
जी हाँ !! आपने सही पढ़ा है दस हजार रुपये के निवेश की कीमत मात्र 5 महीनों में ही साढ़े ग्यारह लाख रुपये हो गई थी।

तो मामला ऐसा रहा कि दुनिया भर के लोगो की नजर में यह लाभ कमाने का सबसे तेज़ ज़रिया बन गया और लोग बैंक में पैसे रखने के बजाय क्रिप्टो में निवेश करने लगें।
क्रिप्टो बाजार बहुत ही अच्छा लाभ दे रही थी, तभी अचानक एलोन मस्क ने बिटकॉइन माइनिंग को पर्यावरण संरक्षण के विरुद्ध ख़तरा बताया, क्योंकि माइनिंग में होने वाले बिजली की खपत और कार्बन उत्सर्जन दर पर्यावरण के लिए चिंताजनक है।
एलोन मस्क ने जैसे ही यह बातें कहीं, विश्व के क्रिप्टो बाजार में में अफरा तफ़री मच गई।
रही सही कसर चीन ने एक खबर फैलाकर कर दी कि चीनी बैंक क्रिप्टो को सपोर्ट नही करेंगी, और सरकार इन्हें बैन भी करने वाली है।
इनसब खबरों ने वैश्विक बाजार में उथल पुथल मचा दिया और फिर जो बिटकॉइन 62000 $(करीब 45 लाख रुपये) के उच्चतम स्तर पर पहुँच चुका था वह गिरने लगा, और इस वर्ष के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया, और अभी भी यह गिरावट जारी है जिसका अंदाज अब निवेशक नही लगा पा रहे हैं।
भारतीय मूल्य में देखा जाए तो बिटकॉइन अभी 20 लाख के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है।
इसमें आयी गिरावट का अंदाज़ा आप इससे ही लगा सकते हैं।
क्रिप्टो बाजार में आई आँधी ने बिटकॉइन सरीखे अन्य कॉइन्स पर भी बहुत बुरा असर डाला है।
अन्य कॉइन्स जिन्हें ऑल्ट कॉइन (Alt Coin) यानी कि अल्टरनेटिव कॉइन भी कहा जाता है, इनके भी मूल्यों में भी आई गिरावट ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचा दिया है।
भारतीय निवेशकों की स्थिति पर एक नजर
चूंकि भारत की सरकार ने अब तक कोई भी आवश्यक गाइडलाइन्स इस संदर्भ में जारी नही किया है और न ही उन एक्सचेंजेस को लेकर कुछ अपना रुख साफ किया है।
परंतु भारतीय निवेशकों के साथ समस्या यह उत्त्पन्न हो रही है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को चुपके से निर्देश जारी किया है कि वे इन क्रिप्टो एक्सचेंजेस को कोई भी बैंकिंग सहायता न प्रदान करें।
जिसके परिणामस्वरूप भारत मे कार्य कर रहे एक्सचेंजेस अब परेशान हैं कि जाए तो जाए कहाँ, क्योंकि इससे पहले वर्ष 2020 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को क्रिप्टो नियामक सम्बंधित आवश्यक नियम कानून बनाने के लिए प्रारूप तैयार करने को निर्देश दिये थे,परन्तु सरकारी रवैया अभी भी ढुल मूल बना हुआ है।
वही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इससे सम्बंधित पेज और वीडियो प्लेटफार्म पर निवेशकों में इस बात का क्रोध दिखाई दे रहा है कि सरकार 2017 से अब तक अपना रुख साफ नही कर पाई है और उन्हें ट्रेडिंग करने से रोक दिया जा रहा है।
चूंकि बैंकों से मिलने वाले आवश्यक सुविधाओं पर रोक लग गयी है तो इस कारण भारतीय बाजार में भी गिरावट आती जा रही है और निवेशक परेशान हो कर विकल्प ढूंढ रहे हैं।
ऐसे परिस्थिति में जहाँ कोरोना की मार ने लोगो को परेशान कर रखा है और इस स्थिति में निवेशकों के अधिकार कौन सुनिश्चित करेगा यह एक बड़ा प्रश्न है।
न्यूज़ लेमनचूस अपने पाठकों से आग्रह करता है कि ऐसे किसी भी त्वरित लाभ देने वाले निवेश जो अत्यंत जोखिमपूर्ण है इनके विषय में में स्वयं से अनुसंधान कर लाभ नुकसान को सुनिश्चित करने के बाद ही निवेश की सोचें।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजितकिशनगंज /प्रतिनिधि निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशालोक में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर एवं निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के उपरान्त दावा … Read more
- किशनगंज जिले ने परिवार नियोजन में रचा इतिहास : बिहार में चौथे पायदान पर पहुँचा जिलासतत विकास लक्ष्य थीम की दिशा में सशक्त कदम, समाज और स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखा असर स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ताओं और सहयोगी संस्थाओं की टीम भावना का परिणाम किशनगंज/प्रतिनिधि … Read more
- किशनगंज में “नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किशनगंज /प्रतिनिधि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के आलोक में National Action Plan for Drug Demand Reduction (NAPDDR) योजनान्तर्गत नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) की पाँचवीं वर्षगांठ … Read more
- ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल जनता दल यूनाइटेड में हुए शामिल, सियासत में आया भूचालकिशनगंज /रणविजय ठाकुरगंज की सियासत एकबार फिर से करवट लेते दिखाई दे रही है। दरअसल पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल लंबे समय के बाद पुनः जदयू का दामन थाम … Read more
- मोबाइल नंबर हैक कर दंपति से लाखों रुपए की ठगी, कारवाई में जुटी पुलिसबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत अज्ञात साइबर ठग द्वारा विगत दिनों बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र से जुड़े निर्मल मोटरसाइकिल गैरेज के संचालक का मोबाइल नंबर हैक कर और आधार कार्ड ब्लॉक कर … Read more
- किशनगंज :विवाहिता ने महिला थाने में युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला करवाया दर्ज,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि महिला थाने में बुधवार को ठाकुरगंज के दुधौटी के युवक इस्तियाक के खिलाफ विवाहिता महिला ने दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक पीड़ित … Read more
- अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जिप सदस्य नासिक नदीरकिशनगंज/प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर जिला मुख्यालय में टाउन हॉल के समक्ष अपनी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठें गए है।भूख हड़ताल के दौरान उनके समर्थक भी … Read more
- किशनगंज:बूढ़ी काली मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में अमावस्या पर हुई पूजाकिशनगंज/प्रतिनिधि लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर व रुईधासा कालितला मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में शुक्रवार को अमावस्या पूजा आयोजित की गई।बूढ़ी काली मंदिर में मंदिर के पुरोहित मलय मुखर्जी … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर तैनात पैकटोला चौकी के जवानों ने 20.4 लीटर नेपाली शराब किया बरामद, तस्कर फरारटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन एसएसबी, सीमा चौकी पैकटोला के जवानों ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नेपाल से … Read more
- फर्जी आवास प्रमाण पत्र बनाने वाला कंप्यूटर दुकानदार गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी पूरे गिरोह का खुलासाकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आवास प्रमाण पत्र तैयार करने वाले कंप्यूटर दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पकड़े … Read more
- न्यूरो हॉस्पिटल विराटनगर में रजत जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजनअररिया /अरुण कुमार विराटनगर के न्यूरो कार्डियो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर अपनी रजत जयंती मना रहा है।सप्ताह भर चलने वाले रजत जयंती समारोह के तहत अस्पताल … Read more
- उत्पाद विभाग की टीम ने मस्तान चौक के पास से 68.76 लीटर शराब किया जब्तकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद टीम ने गुरुवार को मस्तान चौक से 68.76 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी कलीमुद्दीन पूर्णिया … Read more