क्या बिटकॉइन का बुलबुला अब फूट चुका है ?
दुनिया भर के निवेशकों के अरबो रुपयों डूबने के आसार ?
न्यूज़ लेमनचूस ने पहले भी अपने पाठकों को किया था इस जोखिम से सावधान।
सुशील दुबे
क्रिप्टो करेंसी, कंप्यूटर और डिजिटल दुनिया की एक ब्लॉकचैन तकनीक, जिसने हाल ही में दुनियाभर के निवेशकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
इसमें किये गए निवेश कुछ ही समय मे निवेशकों को हजार गुना मुनाफे दे रहे थे।
ऐसे ही कम समय मे पैसे दुगने वाले स्कीम को देख कई लोग अपनी जमा पूँजी इसमें निवेश करने लग गए थे।
निवेशकों की माने तो अप्रैल माह के मध्य तक बाजार की स्थिति ऐसी बन गयी थी कि कइयों ने बहुत ही अच्छे लाभ कमाए।
इसी क्रम में सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया था , विश्व की नामी गिरामी कम्पनी “टेस्ला” के सीईओ ‘एलोन मस्क’ ने।
एलोन मस्क दुनियाभर में उन्नत तकनीकी विकास और भविष्य की सोच रखनेवाले लोगों में गिने जाते हैं।
और ऐसे में जब बिटकॉइन अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तो एलोन मस्क ने भी इसमें निवेश कर डाला।
सबसे दिलचस्प बात तो यह देखी गयी कि एक क्रिप्टो कॉइन जिसका नाम “डोज कॉइन” है इसका निर्माण बस मजाक ही मजाक में कर दिया गया था, इसके सहयोग मे एलोन मस्क ने कई ट्वीट कर दिए, जिसके परिणामस्वरूप इसके कीमतों में कई गुना उछाल आई।
सबसे बड़ा उदाहरण यह समझे पाठक की, जनवरी 2021 में डोज कॉइन में यदि किसी निवेशक ने मात्र 10 हजार रुपये का निवेश किया था तो उसकी कीमत मई 2021 में बढ़कर 11.50 लाख की हो गयी थी।
जी हाँ !! आपने सही पढ़ा है दस हजार रुपये के निवेश की कीमत मात्र 5 महीनों में ही साढ़े ग्यारह लाख रुपये हो गई थी।

तो मामला ऐसा रहा कि दुनिया भर के लोगो की नजर में यह लाभ कमाने का सबसे तेज़ ज़रिया बन गया और लोग बैंक में पैसे रखने के बजाय क्रिप्टो में निवेश करने लगें।
क्रिप्टो बाजार बहुत ही अच्छा लाभ दे रही थी, तभी अचानक एलोन मस्क ने बिटकॉइन माइनिंग को पर्यावरण संरक्षण के विरुद्ध ख़तरा बताया, क्योंकि माइनिंग में होने वाले बिजली की खपत और कार्बन उत्सर्जन दर पर्यावरण के लिए चिंताजनक है।
एलोन मस्क ने जैसे ही यह बातें कहीं, विश्व के क्रिप्टो बाजार में में अफरा तफ़री मच गई।
रही सही कसर चीन ने एक खबर फैलाकर कर दी कि चीनी बैंक क्रिप्टो को सपोर्ट नही करेंगी, और सरकार इन्हें बैन भी करने वाली है।
इनसब खबरों ने वैश्विक बाजार में उथल पुथल मचा दिया और फिर जो बिटकॉइन 62000 $(करीब 45 लाख रुपये) के उच्चतम स्तर पर पहुँच चुका था वह गिरने लगा, और इस वर्ष के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया, और अभी भी यह गिरावट जारी है जिसका अंदाज अब निवेशक नही लगा पा रहे हैं।
भारतीय मूल्य में देखा जाए तो बिटकॉइन अभी 20 लाख के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है।
इसमें आयी गिरावट का अंदाज़ा आप इससे ही लगा सकते हैं।
क्रिप्टो बाजार में आई आँधी ने बिटकॉइन सरीखे अन्य कॉइन्स पर भी बहुत बुरा असर डाला है।
अन्य कॉइन्स जिन्हें ऑल्ट कॉइन (Alt Coin) यानी कि अल्टरनेटिव कॉइन भी कहा जाता है, इनके भी मूल्यों में भी आई गिरावट ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचा दिया है।
भारतीय निवेशकों की स्थिति पर एक नजर
चूंकि भारत की सरकार ने अब तक कोई भी आवश्यक गाइडलाइन्स इस संदर्भ में जारी नही किया है और न ही उन एक्सचेंजेस को लेकर कुछ अपना रुख साफ किया है।
परंतु भारतीय निवेशकों के साथ समस्या यह उत्त्पन्न हो रही है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को चुपके से निर्देश जारी किया है कि वे इन क्रिप्टो एक्सचेंजेस को कोई भी बैंकिंग सहायता न प्रदान करें।
जिसके परिणामस्वरूप भारत मे कार्य कर रहे एक्सचेंजेस अब परेशान हैं कि जाए तो जाए कहाँ, क्योंकि इससे पहले वर्ष 2020 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को क्रिप्टो नियामक सम्बंधित आवश्यक नियम कानून बनाने के लिए प्रारूप तैयार करने को निर्देश दिये थे,परन्तु सरकारी रवैया अभी भी ढुल मूल बना हुआ है।
वही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इससे सम्बंधित पेज और वीडियो प्लेटफार्म पर निवेशकों में इस बात का क्रोध दिखाई दे रहा है कि सरकार 2017 से अब तक अपना रुख साफ नही कर पाई है और उन्हें ट्रेडिंग करने से रोक दिया जा रहा है।
चूंकि बैंकों से मिलने वाले आवश्यक सुविधाओं पर रोक लग गयी है तो इस कारण भारतीय बाजार में भी गिरावट आती जा रही है और निवेशक परेशान हो कर विकल्प ढूंढ रहे हैं।
ऐसे परिस्थिति में जहाँ कोरोना की मार ने लोगो को परेशान कर रखा है और इस स्थिति में निवेशकों के अधिकार कौन सुनिश्चित करेगा यह एक बड़ा प्रश्न है।
न्यूज़ लेमनचूस अपने पाठकों से आग्रह करता है कि ऐसे किसी भी त्वरित लाभ देने वाले निवेश जो अत्यंत जोखिमपूर्ण है इनके विषय में में स्वयं से अनुसंधान कर लाभ नुकसान को सुनिश्चित करने के बाद ही निवेश की सोचें।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 30, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 14:15:06 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 16:19:11 बजे तक करण गर – 14:15:06 बजे तक, वणिज – 24:46:31 तक पक्ष :शुक्ल योग शोभन :- 12:01:16 बजे … Read more
- KishanganjNews:सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय … Read more
- किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंकाकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की … Read more
- मृदुला कुमारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में बच्चों की रचनात्मकता को मिला नया मंच निपुण बालमंच के रूप मेंमृदुला कुमारी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से बच्चों की एक नई बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ के द्वितीय अंक का भव्य विमोचन हुआ। इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को सैनिक स्कूल के रूप में मिली मान्यता, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दी बधाईकिशनगंजः जिले के लिए गर्व का अवसर है कि नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को भारत सरकार … Read more
- किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंकापत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद, पंचायत में हो चुकी थी कई बार सुलह की कोशिश, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल … Read more
- पंचांग:मंगलवार, अप्रैल 29, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वितीया – 17:34:05 बजे तक नक्षत्र कृत्तिका – 18:48:09 बजे तक करण बालव – 07:21:58 बजे तक, कौलव – 17:34:05 बजे तक पक्ष :शुक्ल योग सौभाग्य – 15:53:16 … Read more